Monday, August 11, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटIPL 2025: RCB Vs DC - केएल राहुल ने पलटा मैच, दिल्ली...

IPL 2025: RCB Vs DC – केएल राहुल ने पलटा मैच, दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया.

IPL 2025: RCB को केएल राहुल ने हराया - दिल्ली को 6 विकेट से जिताया..

IPL 2025: RCB को केएल राहुल ने हराया – दिल्ली को 6 विकेट से जिताया..

आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवर में ही 4 विकेट पर 169 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

दिल्ली की शुरुआत खराब रही और टीम ने तीसरे ओवर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया। फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि फ्रेजर मैकगर्क 7 रन ही बना सके। इसके बाद अभिषेक पोरेल और कप्तान अक्षर पटेल भी सस्ते में लौटे।

लेकिन फिर केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की शानदार पारी खेली। ट्रिस्टन स्टब्स ने उनका बखूबी साथ निभाया और 23 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। दोनों के बीच 111 रनों की अविजित साझेदारी ने दिल्ली को आसान जीत दिलाई।

आरसीबी की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके, जबकि यश दयाल और सुयश शर्मा को 1-1 सफलता मिली।

इससे पहले आरसीबी की पारी की शुरुआत फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने की। सॉल्ट ने 17 गेंदों में 37 रन (4 चौके, 3 छक्के) बनाए लेकिन रन आउट हो गए। विराट ने 14 गेंदों में 22 रन जोड़े। मध्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा, और 8 ओवर के भीतर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए।

टिम डेविड ने अंत में 20 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

दिल्ली: 169/4 (17.5 ओवर)
बेंगलुरु: 163/7 (20 ओवर)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments