Friday, August 8, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटKalidhar Laapta: ओटीटी पर अभिषेक बच्चन की इस फिल्म ने जीत लिया...

Kalidhar Laapta: ओटीटी पर अभिषेक बच्चन की इस फिल्म ने जीत लिया दिल

Kalidhar Laapta:  ये फिल्म अब ज़ी5 पर आ गई है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है। अभिषेक बच्चन ने इसमें ऐसा काम किया है कि लोग कह रहे हैं—"आपने दिल जीत लिया। आप तो जादूगर हैं।"..

Kalidhar Laapta:  ये फिल्म अब ज़ी5 पर आ गई है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है। अभिषेक बच्चन ने इसमें ऐसा काम किया है कि लोग कह रहे हैं—”आपने दिल जीत लिया। आप तो जादूगर हैं।”..

इस फिल्म को मधुमिता सुंदररामन ने डायरेक्ट किया है। इसमें अभिषेक बच्चन ने कालीधर नाम का किरदार निभाया है। कालीधर एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति है जिसे अल्ज़ाइमर की बीमारी हो जाती है। उसके घरवाले उसे इलाज नहीं करवाकर हरिद्वार के कुंभ मेले में छोड़ देते हैं ताकि उससे छुटकारा मिल सके।

वहां से कालीधर अकेले सफर शुरू करता है। उसका कोई साथ नहीं, जेब भी खाली है। फिर उसकी मुलाकात बल्लू नाम के एक अनाथ बच्चे से होती है जिसे दैविक बाघेला ने निभाया है। दोनों के बीच गहरी दोस्ती बन जाती है। दूसरी ओर, घरवाले भी कालीधर को खोजने लगते हैं।

फिल्म भावनाओं से भरी है—लोग कह रहे हैं ये सिर्फ फिल्म नहीं, एक एहसास है। आलोचक भी अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। कुछ तो इसे उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मान रहे हैं।

निम्रत कौर ने इसमें छोटी लेकिन खास भूमिका निभाई है। उन्होंने कालीधर की प्रेमिका मीरा का किरदार निभाया है। इससे पहले वो फिल्म दसवीं में भी अभिषेक के साथ नज़र आई थीं।

ज़ीशान अय्यूब इस फिल्म में सुबोध नाम के अफसर के रोल में हैं जो कुंभ मेले के खोया-पाया विभाग में काम करता है और कालीधर को ढूंढने की पूरी कोशिश करता है।

यह फिल्म 2019 में आई तमिल फिल्म के.डी. का हिंदी रीमेक है। फर्क इतना है कि तमिल वर्जन में हीरो 80 साल का बुज़ुर्ग था और हिंदी वर्जन में कालीधर 40-45 साल का अधेड़ व्यक्ति है।

जिन लोगों ने के.डी. देखी है उनका कहना है कि कालीधर लापता भी अच्छी फिल्म है, लेकिन के.डी. जैसी शानदार नहीं। अब बस इंतजार है कि के.डी. हिंदी में कहां मिलेगी—अगर किसी को पता हो तो ज़रूर बताएं।

(प्रस्तुति – अंजू ड़ोकानिया)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments