Kapil Dev: भारत के सबसे बड़े ऑल राउंडर कपिल देव के करियर में एक वाकिया ऐसा हुआ जो आज भी इतिहास में दर्ज है..
यह बात है 1990 की लॉर्ड्स टेस्ट मैच की इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 653 रन बनाकर घोषित की थी यह वही पारी थी, जिसमें विकेटकीपर किरन मोरे ने ग्राह्म गूच का कैच तब छोड़ा था, जब वह 33 रन पर थे
और इसके बाद यह कैच यहां से पूरे तीन सौ रन और महंगा साबित हुआ। गूच ने 333 रन की पारी खेली थी और जब भारत पहली पारी में बैटिंग कर रहा था, तो हालात उस जगह आकर खड़े हो गए, जहां से भारत को फॉलोऑन टालने के लिए चौबीस रन की जरूरत थी और उसके नौ विकेट गिर चुके थे।
एक छोर पर थे भारतीय कप्तान कपिल देव तो दूसरे छोर पर नरेंद्र हिरवानी थे। कपिल को भरोसा था कि हिरवानी जल्द ही आउट हो जाएंगे और ऐसे में कपिल देव ने निर्णय लिया कुछ अलग करने का। ऑफ स्पिनर एडी हैमिंग्स गेंदबाजी के लिए आए यहां से भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 24 रन बनाने थे और इस ओवर में कपिल देव ने धारण किया
एक के बाद एक लगातार चार गेंदों पर बहुत ही लंबे और बेहतरीन छक्के जड़ते हुए फॉलोऑन टाल दिया कपिल का अनुमान सही निकला हिरवानी अगले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए.