Learn Sanskrit Speaking Online: आधुनिक बनिये संस्कृत बोलिये अभियान के अंतर्गत छत्रपति शिवाजी महाराज स्मृति अन्तर्जालीय दशदिवसात्मक संस्कृत व्याकरण शिविर का सफल समापन..
पटना. 11 मार्च, 2025. संस्कृत भाषा और व्याकरण के संवर्धन हेतु आयोजित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मृति अन्तर्जालीय दशदिवसात्मक संस्कृत व्याकरण शिविर* का समापन समारोह सफलता और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह की अध्यक्षता डॉ. मुकेश कुमार ओझा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान एवं महासचिव, विहार संस्कृत संजीवन समाज, पटना) ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने संस्कृतव्याकरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत केवल एक प्राचीन भाषा नहीं, बल्कि ज्ञान-विज्ञान की अमूल्य धरोहर है, जिसे जीवंत बनाए रखने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन पिंटू कुमार (राष्ट्रीय संयोजक, आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान एवं शोधार्थी, संस्कृत विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय) ने किया। उन्होंने इस आयोजन की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बताया कि यह शिविर संस्कृत व्याकरण को सरल और सुलभ रूप में समझाने हेतु आयोजित किया गया, जिससे अधिक से अधिक लोग संस्कृत के प्रति आकर्षित हों। साथ ही संस्कृत सम्बन्धित विविध परीक्षाओं यथा जेआरफ आदि के तैयारी पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृत शिक्षक सदानन्द प्रसाद उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्कृत भाषा शिक्षण के आधुनिक और प्रभावी तरीकों पर चर्चा की।
समापन सत्र में सुजाता घोष ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा ऐक्य मंत्रोच्चारण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। साथ ही प्रथम पुरस्कार ललन तथा द्वितीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सुजाता घोष, विद्या एवं डॉ रम्भा कुमारी को प्राप्त हुआ। सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि निरन्तरं त्रिंशततमं शिविरम् दिनांक 11 मार्च 2025 से छत्रपति शिवाजी महाराज स्मृति अन्तर्जालीय दशदिवसात्मक अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत सम्भाषण शिविर का आयोजन, समय- रात्रि 8:30-10:00 बजे तक गूगल मीट के माध्यम से गया है.
सभी संस्कृत प्रेमी आगामी सेशन में सम्मिलित होने हेतु इस नंबर पर संपर्क करें:
Ph. 6299476166 /9430588296 /8860086729 / 60003129025