Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeराष्ट्रNarendra Modi: अपराजित हैं मोदी - अजेय हैं मोदी !!

Narendra Modi: अपराजित हैं मोदी – अजेय हैं मोदी !!

Narendra Modi: इस तरफ के भी और उस तरफ के भी जो समझ न सके मोदी को वो नादान भी हैं और अज्ञानी भी..मोदी लोकल नहीं ग्लोबल लीडर हैं..

Narendra Modi: इस तरफ के भी और उस तरफ के भी जो समझ न सके मोदी को वो नादान भी हैं और अज्ञानी भी..मोदी लोकल नहीं ग्लोबल लीडर हैं..

 

घर मुफ्त में मोदी दे, गैस सिलेन्डर, चूल्हा शौचालय मोदी दे,

रेहड़ी पट्टी वालों से लेकर बड़े उद्योगपति को सस्ते लोन मोदी दे,

राम मंदिर मोदी बनवा दे और टूटे फूटे 150 से ज्यादा मंदिरों का कायाकल्प कर दे, धारा 370 और 35ए मोदी हटाये,

विश्वस्तरीय सड़कें, हाईवे, 24 घंटे बिजली, हर घर जल मोदी दे।

रोहिंग्या को मोदी निकाले, घुसपैठ को मोदी बंद करे, देश की जीडीपी और विदेशी मुद्रा भंडार मोदी बढ़ा दे और देश को चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बना दे, पाकिस्तान को सबक मोदी सिखाए,

POK वापस लेने की उम्मीद मोदी जगाए

मुफ्त इलाज मोदी करवाए,आयकर में छूट मोदी दे, देश को स्वच्छ मोदी बनवाए, सस्ती दवाइयां मोदी दे, कोरोना में पूरे विश्व को भारत समेत मदद मोदी करे, मेक इन इंडिया मोदी दे, बॉर्डर पर सड़के मोदी बनवाएं, 85 करोड़ को राशन और 80 करोड़ को किसान सम्मान निधि, साथ ही करोड़ों लखपति दीदी मोदी बनवाये।

57 करोड़ जनधन खाते मोदी खुलवाये, डीबीटी के माध्यम से सरकारी धन की लीकेज बंद करे, पूरे देश मे इंटरनेट सर्व सुलभ करे, 7 आईआईटी 7 आईआईएम 15 एम्स समेत सैंकड़ो विश्वविद्यालय मोदी खोले।

और लाखों चीजें हैं जो मोदी ने भारत को दी हैं, लेकिन मोदी ने किया ही क्या है, ईवीएम हैक करके चुनाव जीत लिया, या वोटर लिस्ट से वोट चोरी कर लिये।

पूरा विपक्ष 10 जन्म भी ले तो मोदी नहीं बन सकता है ,मोदी सौभाग्य है भारत का, महामानव कह कर मजाक उड़ाने वाले जान लें वो वास्तव में महामानव ही है, तुम सब मिलकर भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

वो अजेय था, अजेय है और हमेंशा अजेय रहेगा।

(प्रस्तुति -राज मिश्रा)

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments