One Minute Read on Rohit Sharma: पढ़िए संक्षेप में क्यों आवश्यकता है हमें रोहित शर्मा जैसे कप्तान की !
जब रोहित शर्मा को कोहली की बनी बनाई टीम की कप्तानी मिली तब मुझे रोहित शर्मा एक किस्मत वाला खिलाड़ी लगा जिसे बीसीसीआई ने आईपीएल की बढ़िया कप्तानी के बदौलत गिफ्ट मे भारतीय टीम की कप्तानी दी थी लेकिन असली कहानी तब शुरू होती है जब रोहित शर्मा की कप्तानी मे भारतीय टीम एक दशक के बाद बिना कोई मैच हारे वर्ल्ड कप के फाइनल मे पहुंचती है और उस फाइनल तक के सफर मे रोहित शर्मा ने अपनी बैटिंग और कप्तानी से क्रिकेट प्रशंसकों को मोह लिया था फाइनल की हार के बाद लगा शायद आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी का सपना फिर अधूरा ही रह जाएगा लेकिन रोहित मे एक उम्मीद दिखने लगी थी ये भरोसा होने लगा था कि अब आईसीसी टूर्नामेंट की ट्रॉफी ज्यादा दूर नहीं है.
टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित से और उम्मीदे बढ़ गई फिर आई चैंपियन ट्रॉफी और चैंपियन ट्रॉफी मे भी टीम ने ट्रॉफी उठा ली रोहित शर्मा की कप्तानी से सारे संदेह कब का खत्म हो चुके थे हमे एक ऐसा कप्तान मिल चुका था जो पावर प्ले मे ही विपक्षी टीम टीम के सारे हौंसले अपनी बल्लेबाजी से तोड़ देता है जिससे हम आईसीसी की हर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगा सकते है और वो हर उम्मीदों पर खरा उतर सकता है “लव यू कप्तान रोहित शर्मा हमे गर्व है तुम पर हम तुम्हारे दौर को सेलिब्रेट कर रहे है.
(अज्ञात वीर)