One minute read: अश्विनी जी ने दिया ये अचूक समाधान एक ऑडियो-विज़ुअल पोस्ट के माध्यम से जिसका सारांश आप यहां पढ़ सकते हैं..
भारत के हित में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय लगातार देश के जनमानस को जगाने का कार्य कर रहे हैं. वे अपने व्याख्यानों के माध्यम से देश के सरकार के सामने देश की मूल समस्याओं के सार्थक समाधान रख रहे हैं.
धीरे धीरे उनकी बात सुनी भी जा रही है लेकिन अभी भी बहुत कुछ होना है जिसके लिए वो लगातार आवाज़ लगा रहे हैं. उनकी एक ऑडियो-विज़ुअल पोस्ट का सारांश यहां पढ़ें:
लव जिहाद और धर्मांतरण राष्ट्रीय समस्या है इसलिए कानून संसद में बनना चाहिए. जिहादियों और उनके मददगारों पर NSA, UAPA, Waging War, देशद्रोह, गैंगस्टर एक्ट लगाइए और नार्को पॉलीग्राफ ब्रेनमैपिंग टेस्ट करिए. जिहादियों की 100% संपत्ति जब्त करिए, नागरिकता खत्म करिए,आजीवन कारावास दीजिये !