हम हैं ग्लोबल पंडित. हमने श्रीगणेश किया है इस सेवा का. आप न्यूयॉर्क में बैठे हैं या न्यूडेलही में, बनारस में रहते हों या बारबडोस में, अमेरिका में हों या अफ्रीका में – हम आपकी धार्मिक आवश्यकता की पूर्ति का माध्यम बनेंगे. हमें आजमाइये – हमसे पूजा कराइये – हम आपकी सभी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे.
USP: हमारी सेवा की विशेषतायें
मंत्रों का शुद्ध उच्चारण
पूर्ण विधि-विधान का पालन
भक्ति भाव का सुन्दर सम्मिश्रण
प्रत्येक गतिविधि का स्पष्टीकरण
आपकी शंकाओं के समाधान
चौबीस घंटे और दिन-रात की सेवा
विशेषज्ञ पंडितों का समूह उपलब्ध
इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अथवा आपकी मांग के अनुसार एक से अधिक पंडित सम्मिलित होंगे पूजा में. वह आपके घर में पुंसवन संस्कार हो या अन्नप्राशन संस्कार, नामकरण संस्कार हो गृह प्रवेश का अवसर हो अथवा विवाह का आयोजन हो – प्रत्येक संस्कार व प्रत्येक धार्मिक आयोजन पर होने वाली पूजा -हम सदा साथ हैं आपके.
नगर हो या महानगर, देश हो या विदेश -प्रत्यक्ष पूजा हो आपके घर में या अप्रत्यक्ष पूजा हो ऑनलाइन – हम आपको आपके धर्म-कर्म में अधिकतम सहयोग देने के लिये द़ढ़ संकल्पित हैं. यदि आप चाहेंगे तो आपके निवास स्थान पर आकर सामने पूजन कार्य का निष्पादन करेंगे अथवा ऑनलाइन रह कर भी आपकी महत्वपूर्ण धार्मिक गतिविधि को संपन्न करेंगे.
हवन, व्रत पूजा, श्राद्ध पूजा, विशेष महालक्ष्मी पूजा, अभिषेक -रुद्राभिषेक, गायत्री अनुष्ठान या पुरश्चरण, ग्रह शांति पूजा, सत्यनारायण भगवान कथा, मंगल शांति पूजा, लक्ष्मी-गणेश स्थापना, गृह-प्रवेश पूजा, विवाह पूजा, सुन्दर कांड, संपूर्ण रामायण, इत्यादि समस्त शुभ कार्यों के दौरान होने वाली प्रत्येक धार्मिक गतिविधि के लिये हम आपके साथ हैं ऑनलाइन भी और ऑफलाइन भी.
इतना ही नहीं प्रत्येक ज्योतिषीय आवश्यकता का भी हम ध्यान रखेंगे. आपकी कुंडली बनाने से लेकर आपकी कुंडली का विश्लेषण करने में भी हमारे विश्वस्तरीय ज्योतिषी अपनी विशेषज्ञ सेवा आपको प्रदान करेंगे. शादी ब्याह, बालक का जन्म अथवा जन्मजात रोग हो या कोई ग्रह दोष हो -जीवन में कोई कष्ट हो या व्यापार हानि -अथवा कोई विशेष समस्या जो आपकी कुंडली में हो और आपके जीवन में बाधा बन रही हो -हम प्रत्येक समस्या का यथासंभव ज्योतिषीय निवारण भी करेंगे.
हमें आजमायें – हम से पूजा करायें – संतुष्टि हो तो सबको बतायें – और हमें बार बार बुलायें !
(संपर्क करें – पंडित पीयूष त्रिपाठी – 8076316074 / tripathipanditpiyush@gmail.com)