Pakistan के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने अमेरिका से दी भारत को परमाणु हमले की धमकी -“आधी दुनिया को साथ लेकर डूबेंगे…”
पापिस्तान पगला गया है। इस आतंकी देश के सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। मुनीर ने कहा कि अगर भविष्य में भारत के साथ किसी युद्ध में पाकिस्तान को अस्तित्व का खतरा हुआ, तो इस्लामाबाद पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देगा और “लगभग आधी दुनिया” को भी अपने साथ खत्म कर देगा।
मुनीर ने कहा —
“हम एक परमाणु राष्ट्र हैं; अगर हमें लगे कि हम खत्म हो रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को भी अपने साथ खत्म कर देंगे।”
यह बयान मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के टैम्पा शहर में उनके सम्मान में आयोजित एक ब्लैक-टाई इवेंट में दिया। यह मुनीर का दो महीने में अमेरिका का दूसरा दौरा था। बात समझ में आती है, मैकडोनाल्ड की गोद में बैठ कर बच्चे सेल्फी खिंचाते समय ऐसा ही कुछ बोल देते हैं ताकि सबके चेहरे पर हंसी आ जाये। एक मीडिया रिपोर्ट बताती है कि यह पहली बार है जब किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी अमेरिका की ज़मीन से दी गई है।
इंडस वॉटर ट्रीटी का रोना भी रोया
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सामने आए मुनीर ने, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा “स्थगित” कर दी गई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि भारत का यह फैसला 25 करोड़ लोगों को भुखमरी के खतरे में डाल सकता है। मुनीर को याद नहीं रहा कि पापिस्तान के पच्चीस करोड़ लोग पहले ही भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।
मैकडोनाल्ड अंकल के मेहमान मुनीर का आत्मविश्वास इतना बढ़ गया कि उसने धमकी दे डाली – ‘पाकिस्तान, भारत द्वारा सिंधु नदी पर बनाए जाने वाले बांधों को मिसाइलों से नष्ट कर देगा !’
ये है मुनीर की धमकी —
“हम इंतज़ार करेंगे कि भारत बांध बनाए, और जैसे ही बनाएगा, फिर 10 मिसाइल से फारीग कर देंगे (मतलब मिसाइल से उड़ा देंगे)। सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमें मिसाइलों की कमी नहीं है।”
अमेरिका में दूसरा दौरा और सैन्य वार्ता
मुनीर, पिछले दो महीनों में दूसरी बार अमेरिका में है। उसका मकसद शीर्ष अमेरिकी सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करना था। इसीलिये उसको बुलाया भी गया था। वैसे बिन बुलाये भी पापिस्तानी नेता कई बार मुह उठा के पहुंच जाते हैं कई देशों में।
मुनीर ने अमेरिकी जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ जनरल जॉन डैन केन से बातचीत की और उन्हें पापिस्तान आने का न्योता भी दिया। मन में बोला -आओ, पाया खिला कर नाच दिखवायेंगे खटिया पे बैठा के। पापिस्तानी सेना के बयान के मुताबिक, दोनों ने “आपसी पेशेवर हितों” से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
इससे पहले, मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में निजी लंच के लिए आमंत्रित किया था।
पहलगाम हमले के बाद का तनाव
22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद, बिना किसी सबूत के, मुनीर ने कई बार इसके लिए भारत को दोषी ठहराया। इस हमले के बाद भारत ने पापिस्तान की ऑपरेशन सिन्दूर की मोंगरी से अच्छी कुटाई की जिसके बाद पापिस्तान और भारत के बीच कूटनीतिक संबंध बिगड़ गए। भारत ने कुछ और भी सख्त कदम उठाए, जैसे –
सिंधु जल संधि का निलंबन
पाकिस्तान मिशन में कर्मचारियों की संख्या घटाना
पाकिस्तान के सैन्य अटैची को बाहर निकालना
इसके बाद भारत और पापिस्तान के बीच चार दिन तक सीमापार गोलीबारी और हमले हुए। 7 जून को भारत ने 23 मिनट के ऑपरेशन सिंदूर से जबर्दस्त निशानेबाजी की और पापिस्तान के कई आतंकी ठिकानों और हवाई अड्डों को मिट्टी में मिला दिया, जो इस जिहादी देश की सेना की क्षमताओं के लिये भारी झटका था। भारत ने मिसाइल और ड्रोन हमलों को भी सफलतापूर्वक रोका। उसके बाद पापिस्तान घुटने पर आ गया और भारत ने उसकी युद्वविराम की याचना स्वीकार कर ली।
मुनीर का आरोप और चेतावनी
इन सबके बावजूद, मुनीर ने दावा किया कि भारत ने “बिना उकसावे” की आक्रामकता दिखाई, और यह “रणनीतिक दूरदर्शिता की चिंताजनक कमी” को दर्शाता है। मौके का फायदा उठा कर मुनीर ने ये चेतावनी भी दे डाली कि भविष्य में भारत के किसी भी आक्रमण का “निर्णायक जवाब” दिया जाएगा।
(प्रस्तुति – त्रिपाठी पारिजात)