(PANCHANG)
ii जय श्री राम !!
आज का पंचांग
(9 मार्च 2025)
दिन – रविवार
तिथि – दशमी 07:47 तक तदोप्रांत एकादशी
विक्रम संवत् – 2081
अयन – उत्तरायण
मास – फाल्गुन
पक्ष – शुक्ल
ऋतु – वसंत
योग – सौभाग्य 15:00 तक तदोप्रांत शोभन
नक्षत्र – पुनर्वसु
दिशाशूल – पश्चिम, दक्षिण पश्चिम
सूर्योदय – 06:40
सूर्यास्त – 18:26
अभिजीत- 12:10 से 12:57 तक
राहुकाल – 16:30 से 18:00 तक
आज का विचार
झाड़ू में जब तक बंधन होता है तब तक वह कचरे को साफ करता है और बंधन से मुक्त होने पर वह खुद कचरा बन जाता है। इसलिए सदैव अपनों से बंधे रहिए क्योंकि अनेकता में ही एकता होती है।