Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंनई सेवा Samsung की: खरीदिये नहीं अब Smartphone लीजिए किराए पर –...

नई सेवा Samsung की: खरीदिये नहीं अब Smartphone लीजिए किराए पर – आ रही है सैमसंग की नई स्कीम

Samsung की नई सेवा -अब सबके हाथ में होंगे सैमसंग के महंगे महंगे फ़ोन और इतना ही नहीं अब आप Home Appliances को भी खरीदने की बजाय किराए पर ले सकेंगे..

 

नई सेवा Samsung की: अब सबके हाथ में होंगे सैमसंग के महंगे-महंगे फ़ोन और इतना ही नहीं अब आप Home Appliances को भी खरीदने की बजाय किराए पर ले सकेंगे.

जिस तरह से एक जमाने में सेलफोन सबके हाथों में नहीं होते थे और जिनके पास होते थे वो उनके प्रेस्टीज के सिंबल होते थे. ठीक उसी प्रकार आज महंगे फ़ोन लोगों के लिए सामाजिक प्रतिष्ठा का विषय बन गए हैं. पर आगे ऐसा नहीं होगा.

अब हर आम आदमी भी ले सकेगा विशेष फ़ोन. उसे उसके लिए महंगी कीमत भी नहीं चुकानी होगी बस ज़रा से किराए का भुगतान करके हर कोई बड़े महंगे फ़ोन सैमसंग ब्रांड के घर ला सकता है.

साउथ कोरिया में सैमसंग ने पिछले महीने एक नई सर्विस लॉन्च की थी. AI सब्सक्रिप्शन क्लब नाम की इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स सैमसंग के होम अप्लायंसेस को अब लोग रेंट पर घर ले जा सकते हैं. अब खरीदने को कहें टाटा, किराये को कहें – हाँ हाँ !

‘AI सब्सक्रिप्शन क्लब’

सैमसंग ने पिछले महीने साउथ कोरिया में AI सब्सक्रिप्शन क्लब नाम से एक नई सर्विस लॉन्च की थी. इस सर्विस के जरिए कस्टमर्स सैमसंग के होम अप्लायंसेस को खरीदने की बजाय रेंट पर ले सकते हैं.

टैबलेट मार्केट में भी

इतना ही नहीं अब सैमसंग कंपनी अपनी इस सर्विस का विस्तार करने जा रही है और स्मार्टफोन और टैबलेट मार्केट में भी इस तरह की स्कीम्स लांच की जाने वाली हैं.

सब्सक्रिप्शन सर्विस जल्द आएगी

अगले महीने याने फरवरी 2025 में सैमसंग कम्पनी गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च करने वाली है. इस सर्विस के अंतर्गत कम्पनी के फोन्स के यूजर्स को डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं होगी. अब वे इन डिवाइस कुछ समय के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं.

अनुभव लेने का विकल्प

यह स्कीम उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प सिद्ध होगी जो किसी डिवाइस को खरीदने से पहले उसका अनुभव लेने के इच्छुक हैं.

खरीदने से पहले ही कर सकेंगे उपयोग

गैलेक्सी डिवाइस के सब्सक्रिप्शन प्लान्स क्या हैं और कब तक मार्किट में आ जायेंगे – इस बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. फिर भी माना जा रहा है कि यह सर्विस उन उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित होगी, जो नया डिवाइस खरीदने से पहले कुछ दिन उसका उपयोग करके अपना फैसला लेना चाहते हैं.

शुरआत कोरिया से

इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन Han Jong-hee ने CES 2025 में कहा, “अगले माह की शुरुआत हम गैलेक्सी स्मार्टफोन के सब्सक्रिप्शन सर्विस के लॉन्च के साथ करेंगे. पहले साउथ कोरिया में और बाद में हम अमेरिका के बाज़ार में इसको लाएंगे. सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ हम अभी ही इसको कोरिया में उपलब्ध कराने की योजना बना रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments