Shubhman Gil नये सितारे हैं भारतीय क्रिकेट के जिनके बल्ले का लोहा आज सारी दुनिया मान रही है..
भारतीय टीम के युवा सितारे शुभमन गिल इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। कप्तानी मिलने के बाद उनका बल्ला बिल्कुल नहीं रुक रहा है, और उन्होंने अब विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है!
कोहली को पीछे छोड़ा
2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने कप्तान के रूप में 593 रन बनाए थे।
लेकिन शुभमन गिल ने इस सीरीज में सिर्फ 3 मैचों (4 पारियों) में ही 600 रन पूरे कर लिए!
इसके साथ ही वे इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 600+ रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
अब निशाने पर द्रविड़ का रिकॉर्ड
2002 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 602 रन बनाए थे।
गिल फिलहाल 601 रन पर हैं, यानी सिर्फ 1 रन और बनाने पर वे द्रविड़ को भी पीछे छोड़ देंगे!
अगर वे ऐसा कर लेते हैं, तो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
जायसवाल अभी भी सबसे आगे
हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी यशस्वी जायसवाल के नाम है।
2024 की सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में 712 रन बनाकर इतिहास रचा था।
टेस्ट रैंकिंग में भी चढ़ाई
शुभमन गिल फिलहाल ICC टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 6वें नंबर पर हैं।
अगर वे इसी फॉर्म में रहे, तो जल्द ही और ऊपर जा सकते हैं!
क्या गिल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? अगले मैच में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा!
(प्रस्तुति- अंजू डोकानिया)