आज अंडर नाइन्टीन वीमन्स वर्ल्ड कप में भारत ने अपने दूसरे नॉकआउट मुकाबले में स्कॉटलैंड को 150 रनों से दी जबर्दस्त शिकस्त दी और ग्रुप में सर्वोच्च स्थान पर पदार्पण किया.
टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया, परंतु स्कॉटलैन्ड ने शीघ्र ही अपने फैसले पर पछतावा जताया। भारत के दोनो सलामी बल्लेबाज कमलिनी जी और त्रिशा गोंगडी ने चौक्कों बौछार की, जिससे भारत पावरप्ले के अंत में 67-0 पर पहुंच गया। उनका आक्रमण यहीं नहीं रुका. इस जोड़ी ने लगातार बाउंड्री से भारत को 10वें ओवर तक 104-0 पर पहुंचा दिया।
भारत की प्रारंभिक बल्लेबाज कमलिनी जी ने शानदार तरीके से बाउंड्री लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, परंतु इसके पूर्व स्कॉटलैंड ने मैसी मैसीरा की बदौलत अपना पहला ब्रेकथ्रू प्राप्त किया। भारतीय प्रारंभिक जोड़ी ने 147 रन बनाकर इस विश्व कप में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का नया कीर्तिमान बनाया। फिर इसके बाद त्रिशा गोंगडी ने इस विश्वकप टूर्नामेंट में पहली सेन्चूरी बनाकर इतिहास रच दिया।

भारतीय बल्लेबाज त्रिशा गोंगडी ने सानिका चालके के साथ मिलकर भारत को 207-1 के प्रभावशाली स्कोर तक पहुंचाया। 207 रन का स्कोर न केवल अंडर-19 महिला विश्वकप का सर्वोच्च स्कोर है, बल्कि टूर्नामेंट के अब तक के दोनों संस्करणों में दूसरा सर्वाधिक स्कोर भी है।
स्कॉटलैंड ने दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के लगातार विकेट गिरने का मतलब था कि वे कभी भी गंभीर चुनौती पेश नहीं कर पाए। आयुषी शुक्ला ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की, जिन्होंने 4/8 विकेट लिए, जिससे भारत ने स्कॉटलैंड को 14 ओवर में सिर्फ़ 58 रन पर ढेर कर दिया।
भारत की घातक गेंदबाजी में वैष्णवी शर्मा ने भी तीन विकेट लेकर गेन्द से महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि त्रिशा गोंगड़ी ने भी तीन विकेट झटक कर अपने असाधारण दिन में चार चांद लगाये।
त्रिशा गोंगड़ी को अपने शानदार ऑलराउंड परफारमेन्स के लिए जिसमें उन्होंने 59 गेंदों पर नाट आउट रहकर 110* रन बनाकर टूर्नामेंट का पहला शतक बनाने और सिर्फ़ 6 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारत, जो पहले ही सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुका है, अब अपने सुपर सिक्स वाले ग्रुप में सबसे ऊपर है, फिलहाल केवल ऑस्ट्रेलिया के पास ही ये मौका है कि भारत को शीर्ष स्थान से हटाने का अवसर है, जो कल खेलेगा।
ICC महिला अंडर-19 T20 विश्व कप में अब तक के ऐतिहासिक स्कोर ये हैं:
(टीम) (मैच) (वर्ष)
219-3 भारत Vs संयुक्त अरब अमीरात 2023
208-1 भारत Vs स्कॉटलैंड 2025
207-2 इंग्लैंड Vs आयरलैंड 2023
199-4 इंग्लैंड Vs जिम्बाब्वे 2023
183-5 इंग्लैंड Vs रवांडा 2023
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आने वाला है क्रिकेट का महामुकाबला -तैयार हो जाइये – भारत-पाकिस्तान मैदाने जंग की ये है 1 तारीख