Vaibhav Suryavanshi: क्रिकेट की दुनिया के नये सुपरस्टार वैभव सूर्यवंशी ने सुनाई अपने संघर्ष की कहानी सुनाई तो सुनने वाले हतप्रभ रह गये..
आईपीएल में महज 35 गेंदों पर धमाकेदार शतक लगाकर सुर्खियाँ बटोरने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने अपनी संघर्षभरी यात्रा साझा की। उन्होंने बताया कि उनके क्रिकेटर बनने के पीछे उनके माता-पिता का अपार त्याग और मेहनत है।
वैभव ने बताया, “आज जो कुछ भी मैं हूं, वो सिर्फ अपने पैरेंट्स की वजह से हूं। मेरी प्रैक्टिस के लिए मेरी मां रोज रात 2 बजे उठती थीं। वो रात 11 बजे सोतीं और सिर्फ 3 घंटे की नींद लेती थीं, ताकि सुबह मेरे लिए खाना बना सकें।”
उन्होंने आगे कहा, “मेरे पापा ने मेरी खातिर अपनी नौकरी छोड़ दी। अब घर की ज़िम्मेदारी मेरे बड़े भाई ने संभाली है, उसी से जैसे-तैसे घर चल रहा है। लेकिन पापा मेरे साथ डटे रहे, हर वक्त कहते थे – तू करेगा, तू करेगा… भगवान मेहनत करने वालों को कभी खाली हाथ नहीं लौटाते।”
कठिन हालातों में भी परिवार ने वैभव के क्रिकेट के सपने को ज़िंदा रखा। आज जब वह इतिहास रच रहे हैं, तो इसमें उनकी लगन के साथ उनके परिवार का त्याग भी झलकता है।
आईपीएल टी20 से बातचीत के दौरान वैभव ने न सिर्फ अपनी ऐतिहासिक पारी की बात की, बल्कि अपने संघर्ष, माता-पिता के सहयोग और आगे के लक्ष्यों को भी साझा किया।