Vikky Kaushal के पिता हैं शाम कौशल जिन्हें आज अपने दोनो बेटों पर गर्व है..जिन्होंने पूरे परिवार की जिन्दगी बदल डाली..
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सनी कौशल के पिता, मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने हाल ही में अपने जीवन के उन कठिन दिनों को याद किया जब उन्होंने अपने परिवार के साथ बेहद साधारण हालातों में जिंदगी बिताई।
यूट्यूब पर अमन औजला से बातचीत में शाम कौशल ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब उनका पूरा परिवार सिर्फ 10×10 फुट के एक छोटे से कमरे में रहता था। वहीं उनके दोनों बेटों—विक्की और सनी का जन्म भी इसी चॉल में हुआ था। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनके पास न बिस्तर था, न सुख-सुविधाएँ, सिर्फ पतले से गद्दे पर सीमेंट की जमीन पर सोना ही उनकी दिनचर्या थी।
“विक्की और सनी दोनों का जन्म एक छोटी सी चॉल में हुआ था। हम सीमेंट की ज़मीन पर पतले गद्दों पर सोते थे। फिर धीरे-धीरे हम दो कमरों की चॉल में आए, और बाद में एक फ्लैट में शिफ्ट हुए। मेरा परिवार मेरी पूरी यात्रा का साक्षी रहा है।”
“बेटों के सामने रोया हूं…” — अपने इमोशन्स नहीं छुपाए
शाम कौशल ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अपने बेटों को यह सिखाने की कोशिश नहीं की कि जिंदगी कितनी मुश्किल होती है, क्योंकि उनके बच्चों ने खुद अपनी आंखों से पिता का संघर्ष देखा है।
“उन्हें कुछ बताने की जरूरत ही नहीं पड़ी। उन्होंने मुझे उस वक्त देखा है जब मेरे पास सिर्फ एक बाइक हुआ करती थी, फिर मैंने एक सेकंड हैंड कार ली थी। जब काम पर कोई बेइज्जती कर देता था, तो मैं घर आकर उनके सामने ही रो पड़ता था। मुझे लगता है कि इमोशन्स छुपाना मूर्खता है।”
“बच्चे वही सीखते हैं जो देखते हैं” — एक पिता की सच्ची सीख
शाम कौशल ने आगे कहा कि उन्होंने कभी विक्की या सनी पर कोई दबाव नहीं डाला कि वे क्या करें। उन्होंने हमेशा उन्हें सिर्फ एक बात कही — “जो काम खुशी दे, वही करना, मगर इंसान अच्छा बनना सबसे ज़रूरी है।”
“मैंने कभी उन पर अपनी इच्छा नहीं थोपी। बच्चों को जो कुछ भी सीखना होता है, वे अपने आस-पास के माहौल से ही सीखते हैं। विक्की और सनी ने मेरे संघर्ष को देखा, महसूस किया — और वही उनकी सबसे बड़ी सीख बनी।”
आज जहां विक्की कौशल चमकता सितारा हैं, वहीं उनके पीछे छिपी है एक पिता की गहराई से भरी मेहनत, आंसुओं और संघर्ष की कहानी।
(प्रस्तुति -अंजू डोकानिया)