Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeधर्म- ज्योतिषMahakumbh 2025: सपरिवार प्रयागराज पहुँचे गौतम अडानी, अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद

Mahakumbh 2025: सपरिवार प्रयागराज पहुँचे गौतम अडानी, अपने हाथों से बनाया महाप्रसाद

प्रयागराज महाकुंभ 3025: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुँचे.इस अवसर पर उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं.

प्रयागराज महाकुंभ 2025: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुँचे.इस अवसर पर उनकी पत्नी भी उनके साथ थीं.

इस्कॉन पहुँच कर महाप्रसाद बनाया

गौतम अडानी प्रयागराज के सेक्टर 19 बी में स्थित इस्कॉन मंदिर पहुँचे. वहाँ श्रद्धालुओं के प्रति पूर्ण सेवाभाव के साथ महाप्रसाद अपने हाथों से बनाया तथा वितरित किया.

इस अवसर पर पत्नी संग मौजूद रहे

इस्कॉन और अडानी समूह प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करता है. इस बार गौतम आडवाणी व्यक्तिगत रूप से वहाँ अपनी अर्द्धांगिनी समेत उपस्थित रहे और इस्कॉन के भंडारे में सम्मिलित हुए.

इसे भी पढ़िये:Mahakumbh: आसान नहीं होता महिला नागा साध्वी बनना – अत्यंत जटिल प्रक्रिया से हो कर गुजरना पड़ता है!

की प्रशंसा महाकुंभ की भव्य साज-सज्जा की

महाकुंभ की आकर्षक व मनमोहक सज्जा तथा उत्कृष्ट स्तर की व्यवस्थाओं हेतु प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की.

 सोशल मीडिया साझा किये विचार

अपने अनुभव को गौतम अडानी ने सोशल प्लेटफार्म पर साझा किया तस्वीरों के साथ. उन्होंने बताया कि “प्रयागराज आकर ऐसा लगा मानो पूरी दुनिया की आस्था, सेवाभाव और संस्कृतियां यहीं मां गंगा की गोद में आकर समाहित हो गई है”.

 कुंभ की तस्वीरें भी शेयर कीं

उन्होंने आगे कहा कि “कुंभ की भव्यता और दिव्यता सजीव बनाए रखने वाले सभी साधु, संत, कल्पवासी एवं श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर शासन-प्रशासन, सफाई कर्मियों और सुरक्षा बलों को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूंऔर आखिरी में उन्होंने कहा कि मां गंगा का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे”.

धार्मिक हैं गौतम आडवाणी

गौतम अडानी मंगलवार को पत्नी संग महाकुंभ पहुंचे। वहाँ की व्यवस्था देख कर उन्होंने मीडिया के समक्ष प्रसन्नता ज़ाहिर की. प्रसाद बनाने में अपना सहयोग दिया जो उनके सनातन-धर्म के प्रति आस्था को दर्शाता हैं .

सेवा कार्य में हिस्सा लिया

मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी ने महाप्रसाद सेवा में पत्नी संग पहुँच कर सेवा कार्य में हिस्सा लिया . इस महाकुंभ के दौरान प्रतिदिन दिन 40 हजार से अधिक दर्शनार्थियों को भोजन रूपी प्रसाद वितरित किया जा रहा है.ये सेवा 13 जनवरी से प्रारंभ हो कर 26 फरवरी तक चलती रहेगी .

वर्षों से सेवा कार्य में संलग्न इस्कॉन और अडानी समूह

अधिक से अधिक श्रद्धालु यहाँ उपलब्ध सेवा का आनंद ले सकते हैं . उसको और अडानी ग्रुप इस महासेवा में कई वर्षों से संलग्न हैं.अडानी समूह और इस्कॉन ने श्रद्धालुओं से प्रसाद वितरण के दौरान हाथ भी मिलाया.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments