One Minute Read: हार्दिक कुंगफू पंड्या क्रिकेट की क्लास का वो शैतान है जो भले कितना भी खुरापाती, बदमाश और बत्तमीज हो पर बात जब इम्तेहान की आती है वहां उम्मीदो पर खरा उतरता है..
न जाने कितने मैच, कितनी विकट परिस्थितियां जहाँ हमारे हाथ से मैच निकल चुका था वहां ये लड़का हार के जबड़े से जीत को खींच कर ले आया है
उसके निजी जीवन की उठापटक हो या उसका विवादों से नाता -ये सब एक तरफ है और पंड्या का देश के लिए मैदान में दिखाया गया जुनून और फाइटिंग स्पिरिट एक तरफ !
पंड्या ने अपने खेल के दम पर दिखाया है कि आपमें हुनर होना चाहिए, भुजाओं में दम होना चाहिए, दिमाग मे मजबूती होनी चाहिए
कोई विपदा, कोई बाधा, कोई तनाव और कोई विपरीत परिस्थिति आपका रास्ता नही रोक सकती
हार्दिक बड़ी वजह है जिसने मैच को इंडिया के पक्ष में आसानी से मोड़ दिया !
याद है न हाल ही का चैंपियंस ट्रॉफी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ!
(कनुप्रिया)