Cricket : Neha Kumari presents: International Masters T20 League के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार तरीके से हराया और 94 रनों से जीत दर्ज की..
एक कहावत है न कि फलाने को देखते ही हमारे अंदर आग लग जाती है और लगता है युवराज सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही होता है। क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को लिमिटेड ओवर के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा दर्द अगर किसी टीम ने दिया है तो वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया ही है। किसी एक भारतीय खिलाड़ी का अगर नाम लिया जाए तो ऑस्ट्रेलिया को वीवीएस लक्ष्मण के बाद सिक्सर किंग युवराज सिंह ने ही सबसे ज्यादा दर्द दिया है।
इस वक्त भारत में इंटरनेशनल मास्टर्स टी20 लीग 2025 नाम से एक ऐसी टी20 लीग खेली जा रही है जिसमें दुनिया भर कि मानी-जानी टीमों के जाने-माने और महान पूर्व क्रिकेटर अपनी अपनी टीमों से खेल रहे हैं। इस लीग के सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें ही पहुंची। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें बाहर हो गई थी।
पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीमों के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के कप्तान शेन वाटसन ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंडिया मास्टर्स के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू ओपनिंग किए लेकिन अंबाती रायडू मात्र 5 रन बनाकर दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 16 रन के कुल स्कोर पर बोल्ड हो गए।
सचिन तेंदुलकर भी पुराने ही लय में दिखे और 30 गेंद पर 7 चौके की सहायता से 42 रन बनाए। वैसे तो इस मुकाबले में स्टुअर्ट बिन्नी(21 गेंद,36 रन),यूसुफ पठान(10 गेंद,23 रन) और इरफान पठान( 7 गेंद 19 रन) सबने तेज पारियां खेली लेकिन सबसे ज्यादा दर्द ऑस्ट्रेलिया को युवराज सिंह ने ही दिया।
इंडिया मास्टर्स की तरफ से सबसे अधिक रन युवराज सिंह ने बनाए जिन्होंने 30 गेंदों पर केवल 1 चौका जड़ते हुए छक्कों की बौछार कर दी और 7 छक्के जड़कर कुल 59 रन बनाए।
इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवरों में कुल 7 विकेट खोकर 220 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मुकाबला 94 रनों से हार गई।
इंडिया मास्टर्स की तरफ से शाहबाज नदीम ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 1 मेडन डालकर केवल 15 रन देकर 4 विकेट लिए। इरफान पठान ने 2 विकेट लिए।
इस तरह इंडिया मास्टर्स की टीम इंटरनेशन मास्टर्स टी20 लीग 2025 के फाइनल में पहुंच गई है जहां अब श्रीलंका और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमों के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की विजेता टीम से 16 मार्च 2025 को होगा।