Sardar ji 3: आतंकी देश पापिस्तान के कलाकार भारत में प्रतिबंधित है -ये जानते हुए भी दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर को हीरोइन बनाया गया है..भारत के देशप्रेमियों को भांडवुड की ये गद्दारी पसंद नहीं आई..
Sardaar Ji 3 Controversy: अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। इस फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने और इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा दिया है।
पाकिस्तान में रिलीज की खबर से भड़के लोग
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें फिल्म ‘सरदार जी 3’ को पाकिस्तान के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए सूचीबद्ध दिखाया गया। इस खबर के सामने आते ही लोगों ने दिलजीत पर जमकर गुस्सा निकाला और उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
भारत में नहीं होगी फिल्म रिलीज
बता दें कि यह फिल्म 27 जून को लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद और सियालकोट जैसे पाकिस्तानी शहरों में रिलीज की जा रही है। वहीं भारत में फिल्म पर रोक लगाई गई है। भारत में पहले से ही इस फिल्म का विरोध हो रहा था क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट किया गया है।
पहलगाम हमले के बाद विवाद और तेज
यह विरोध तब और बढ़ गया जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंधों में तनाव और गहराया। इसके चलते भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। ऐसे में दिलजीत की फिल्म में हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर लोगों की नाराज़गी और बढ़ गई।
दिलजीत की सफाई
दिलजीत ने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा था कि फिल्म की शूटिंग हमले से पहले पूरी हो चुकी थी और मेकर्स को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए इसे विदेशों में रिलीज किया जा रहा है। हालांकि यह स्पष्टीकरण भी फैंस को संतुष्ट नहीं कर पाया।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर दिलजीत को ‘गद्दार’ और ‘शर्मनाक’ कहने वाले कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि राष्ट्रीय भावना से समझौता करना स्वीकार्य नहीं है।
वहीं, पाकिस्तान में फिल्म की रिलीज को लेकर वहां के दर्शक खुश नजर आ रहे हैं, और दिलजीत की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।
(प्रस्तुति – अंजू डोकानिया)