Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटIFFM 2025: मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना & शर्मिला टैगोर के बीच 'बेस्ट...

IFFM 2025: मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना & शर्मिला टैगोर के बीच ‘बेस्ट एक्टर’ का मुकाबला

दिलचस्प होगा ये देखना यदि मां बेटी के बीच के मुकाबले में कोई बेस्ट ऐक्टर का खिताब जीत ले..पुरानी फिल्मों की शर्मीली अभिनेत्री शर्मीला और नई फिल्मों की बिन्दास अभिनेत्री करीना -दोनो ही दमदार हैं अदाकारी में..

दिलचस्प होगा ये देखना यदि मां बेटी के बीच के मुकाबले में कोई बेस्ट ऐक्टर का खिताब जीत ले..पुरानी फिल्मों की शर्मीली अभिनेत्री शर्मीला और नई फिल्मों की बिन्दास अभिनेत्री करीना -दोनो ही दमदार हैं अदाकारी में..

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 इस साल भी फिल्मों और कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों को सम्मानित करने जा रहा है। इस बार फेस्टिवल में ‘बेस्ट एक्टर’ (श्रेष्ठ अभिनेता/अभिनेत्री) का मुकाबला काफी रोमांचक बन गया है क्योंकि इस श्रेणी में नामांकन पाने वालों में शामिल हैं — मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, करीना कपूर खान और शर्मिला टैगोर। इन्हें उनकी शानदार और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए चुना गया है।

 बेस्ट फिल्म की दौड़ में ये फिल्में शामिल

‘बेस्ट फिल्म’ की कैटेगरी में भी जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। इस सूची में जो फिल्में शामिल हैं, वे हैं:

होमबाउंड, कल्कि 2898 ए.डी., एल2: एम्पुरान, महाराज, मेयाझगन, स्त्री 2, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव

इन फिल्मों को उनकी कहानी, निर्देशन, अभिनय और प्रस्तुति के आधार पर चुना गया है।

बेस्ट एक्टर (पुरुष) की सूची:

पुरुष कलाकारों में जिनका नाम ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए सामने आया है, वे हैं:

अभिषेक बच्चन, आदर्श गौरव, गुगुन किपगेन, ईशान खट्टर, जुनैद खान, मनोज बाजपेयी, मोहनलाल, विशाल जेठवा

बेस्ट एक्टर (महिला) की दौड़ में ये हैं दावेदार:

महिला कलाकारों में मुकाबला है इन दिग्गजों और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के बीच:

अंजलि शिवरामन, भनिता दास, गीता कैलासम, करीना कपूर खान, शामला हमजा, शर्मिला टैगोर, श्रद्धा कपूर, तिलोत्तमा शोम.

 बेस्ट डायरेक्टर के लिए नामांकित निर्देशक:

इस साल जिन निर्देशकों को उनके उम्दा काम के लिए ‘बेस्ट डायरेक्टर’ कैटेगरी में नामित किया गया है, वे हैं:

अरण्य सहाय, लक्ष्मीप्रिया देवी, नीरज घेवन, रीमा कागती, रीमा दास, वर्षा भरत, विपिन राधाकृष्णनइन सभी ने इस साल कुछ खास फिल्में या वेब सीरीज का निर्देशन किया है।

बेस्ट वेब सीरीज के लिए दावेदार:

वेब सीरीज की कैटेगरी में भी मुकाबला जबरदस्त है। बेस्ट वेब सीरीज की सूची में हैं:

ब्लैक वारंट, ग्यारह ग्यारह, खौफ, कोटा फैक्ट्री सीजन 3, मनोरथंगल, पाताल लोक सीजन 2, थलेवाट्टम पालम, त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर.

वेब सीरीज में ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए नामित कलाकार:

महिला कलाकार (Female Nominees): अनन्या पांडे, मोनिका पंवार, निमिषा सजयन, पार्वती थिरुवोथु, रसिका दुग्गल, शबाना आजमी, तिलोत्तमा शोम

पुरुष कलाकार (Male Nominees): अभिषेक कुमार, अली फजल, जयदीप अहलावत, जितेंद्र कुमार, ममूटी, मानव कौल, जहान कपूर

गुरु दत्त को श्रद्धांजलि:

इस फेस्टिवल में हिंदी सिनेमा के महान निर्देशक और अभिनेता गुरु दत्त को भी विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। उनकी दो क्लासिक फिल्में – ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ – इस अवसर पर दिखाई जाएंगी।

फेस्टिवल कब होगा?

IFFM 2025 का आयोजन 14 अगस्त से 24 अगस्त तक मेलबर्न में होगा। इसमें सभी विजेताओं का चयन एक विशेष जूरी द्वारा किया जाएगा। इस जूरी में मशहूर डायरेक्टर गार्थ डेविस (फिल्म ‘लॉयन’) और प्रोड्यूसर नाडिया टैस शामिल हैं।

यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा की विविधता और वैश्विक प्रभाव को दर्शाने का एक बड़ा मंच है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी बेहतरीन कलाकारों और फिल्मों में से कौन जीतता है ‘बेस्ट’ का खिताब!

(प्रस्तुति – अंजू डोकानिया)

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments