Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटAsia Cup 2025: Race for Final: पापिस्तान को धड़ाम करने के बाद...

Asia Cup 2025: Race for Final: पापिस्तान को धड़ाम करने के बाद अब हिन्दुस्तान फाइनल में ऐसे पहुंच सकता है

Asia Cup 2025: Race for Final: टीम हिन्दुस्तान की राह एशिया कप फाइनल के लिये आसान है लेकिन पापिस्तानी चूरमाओं का क्या होगा, जनाबे आली !..

Asia Cup 2025: Race for Final: टीम हिन्दुस्तान की राह एशिया कप फाइनल के लिये आसान है लेकिन पापिस्तानी चूरमाओं का क्या होगा, जनाबे आली !..

Asia Cup 2025 Final Scenario: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में पापिस्तान को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम हिन्दुस्तान ने फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिया है। वहीं पापिस्तान की हार से उसकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब सबसे बड़ा सवाल है कि हिन्दुस्तान, पाकिस्तान, कंग्लादेश और श्रीलंका में से कौन फाइनल तक पहुंचेगा। आइए इस दिशा में विचार करते हैं।

हिन्दुस्तान कैसे पहुंचेगा एशिया कप 2025 के फाइनल में?

पापिस्तान के खिलाफ जीत के बाद भी टीम हिन्दुस्तान की फाइनल में जगह पक्की नहीं हुई है। फाइनल में पहुंचने के लिए हिन्दुस्तान को सुपर-4 में अपने बचे हुए दो मैचों (कंग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ) में से कम से कम एक मैच जीतना जरूरी होगा।

हिन्दुस्तान का अगला मैच 24 सितंबर को कंग्लादेश से होगा। उसके बाद टीम हिन्दुस्तान का मुकाबला 26 सितंबर को श्रीलंका से होगा। अगर इन दोनों मैचों में से किसी एक में भी हिन्दुस्तान जीत दर्ज कर लेता है तो वह फाइनल में अपनी जगह बना लेगा। साथ ही, हिन्दुस्तानी टीम का लक्ष्य रहेगा कि दोनों मैच जीतकर वह अजेय बनी रहे और फाइनल में शानदार अंदाज़ में पहुंचे।

पापिस्तान की टीम फाइनल में कैसे पहुंच सकती है?

पापिस्तान को हिन्दुस्तान से 6 विकेट से हार मिली है, लेकिन अभी उसकी उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं। पापिस्तान का अगला मैच 23 सितंबर को श्रीलंका से और दूसरा मैच 25 सितंबर को कंग्लादेश से होगा।

फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए पापिस्तान को अपने दोनों मैच जीतने होंगे। अगर वह एक भी मैच हार जाता है तो उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। और भले ही दोनों मैच जीत जाए, तब भी अंतिम फैसला नेट रन रेट (NRR) पर निर्भर करेगा।

कंग्लादेश फाइनल में कैसे पहुंच सकता है?

कंग्लादेश ने सुपर-4 में अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अब उसके पास हिन्दुस्तान और पापिस्तान के खिलाफ दो मैच बचे हैं। अगर कंग्लादेश इन दोनों में से कम से कम एक मैच जीत लेता है, तो वह भी फाइनल की रेस में बना रहेगा।

श्रीलंका की स्थिति क्या है?

श्रीलंका ने अपने ग्रुप स्टेज के तीनों मैच जीतकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन सुपर-4 में पहला मैच कंग्लादेश से हार गया। अब फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए श्रीलंका को अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे।

श्रीलंका का अगला मैच पापिस्तान से है और उसके बाद हिन्दुस्तान से होगा। अगर दोनों में जीत मिली, तभी उसकी फाइनल की राह साफ हो सकेगी।

सुपर-4 के बचे हुए मुकाबले

23 सितंबर: पापिस्तान बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)

24 सितंबर: हिन्दुस्तान बनाम कंग्लादेश (दुबई)

25 सितंबर: पापिस्तान बनाम कंग्लादेश (दुबई)

26 सितंबर: हिन्दुस्तान बनाम श्रीलंका (दुबई)

कुल मिला कर कहा जा सकता है कि

हिन्दुस्तान को फाइनल तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है, पापिस्तान को दोनों मैच जीतने होंगे, कंग्लादेश एक जीत से भी रेस में रह सकता है और श्रीलंका को अब बचा हुआ हर मैच जीतना जरूरी है। यानी सुपर-4 के आने वाले मुकाबले तय करेंगे कि एशिया कप 2025 का फाइनल किसके बीच खेला जाएगा।

(प्रस्तुति -त्रिपाठी पारिजात)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments