Dhurandhar: “धुरंधर” में अक्षय खन्ना ने कराची के रहमान डकैत की भूमिका में यह सिद्ध किया है कि, अक्षय खन्ना कितनी असीम अभिनय क्षमता वाले अभिनेता हैं..
लगभग 28 साल पहले 1997 में अक्षय खन्ना की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म के प्रीमियर पर अक्षय के पिता विनोद खन्ना के बगल में खड़े फिल्मी दुनिया के पहले और अकेले सुपर स्टार राजेश खन्ना ने बेलाग प्रतिक्रिया देते हुए कहा था-
“बेटा बाप से बढ़कर है, बेटा ज्यादा बढ़िया एक्टर है।”
लेकिन उन दिनों दाऊद की गुलामी के चलते मुंबई की फिल्मी दुनिया पर राज कर रहे खान गैंग की तिकड़ी के चलते अक्षय खन्ना का कैरियर कब शुरू हुआ और कब खत्म हो गया यह पता ही नहीं चला।”
लेकिन पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म “धुरंधर” में अक्षय खन्ना ने कराची के रहमान डकैत की भूमिका में यह सिद्ध किया है कि, अक्षय खन्ना कितनी असीम अभिनय क्षमता वाले अभिनेता हैं।
फिल्म देखकर सिनेमा हॉल से निकलने वाले दर्शक उस रहमान डकैत की भूमिका के जादू से घिरे दिखायी देते हैं।
रणवीर सिंह ने अब तक की सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई
धुरंधर एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे भारत विरोधी पाकिस्तानी षड्यंत्रों के तानेबाने के साथ निर्देशक आदित्य धर ने बहुत खूबसूरती के साथ बुना है। टाइटल रोल “धुरंधर” में रणवीर सिंह ने भी संभवतः अपने अबतक के फिल्मी जीवन की सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभायी है। लेकिन अक्षय खन्ना पर भारी नहीं पड़ सके हैं।
मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित?
हालांकि यह प्रचार बहुत हुआ कि, यह फिल्म अशोक चक्र (भारत का सर्वोच्च शांति कालीन वीरता पुरस्कार) से मरणोपरांत सम्मानित हुए स्वर्गीय मेजर मोहित शर्मा के जीवन पर आधारित है, लेकिन लगभग सवा तीन घंटे की फिल्म में ऐसा कोई संकेत दूर दूर तक नहीं मिलता किंतु यह फिल्म पूरी कहानी का पहला पार्ट है।
इस फिल्म को जरूर देखिए
संभवतः अगले साल रिलीज होने वाले द्वितीय पार्ट में मेजर मोहित शर्मा के जीवन की झलक दिखे। लेकिन पहला पार्ट ही बहुत बेहतरीन है, इसलिए इसे अवसर निकाल कर जरूर देखिए… बहुत स्पष्ट संकेतों के साथ यह फिल्म बताती है कि, भारत के साथ कितनी निर्लज्जता के साथ विश्वासघात हुआ, और उस विश्वासघात के अपराधी कौन थे।
(सतीश चंद्र मिश्रा)



