Anuj Chaudhary: कौन हैं संभल सीओ अनुज चौधरी, जिन्होंने होली-जुम्मे पर बड़ा बयान दिया और जिनका सीएम योगी ने समर्थन किया..
संभल जिले के सर्किल ऑफिसर (सीओ) और पूर्व चैंपियन पहलवान अनुज चौधरी अपने होली और ईद को लेकर दिए गए बयान के चलते पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं।
क्या था अनुज चौधरी का बयान?
6 मार्च को संभल कोतवाली पुलिस स्टेशन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसका उद्देश्य सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना था। इस साल 14 मार्च को होली और रमजान के जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, जिस पर अनुज चौधरी ने कहा था—
“रंगों का त्योहार साल में केवल एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। इसलिए मैं अपने मुस्लिम भाइयों को सलाह देता हूं कि अगर उन्हें लगता है कि जुमे की नमाज के लिए जाते समय उन पर रंग लगना अपवित्र होगा, तो वे तब तक घर के अंदर रहें, जब तक सड़कों पर होली का जश्न खत्म न हो जाए।”
सीएम योगी ने कैसे किया समर्थन?
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, “त्योहारों के दौरान हमें एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। हर शुक्रवार को नमाज होती है, लेकिन होली साल में केवल एक बार आती है। नमाज में देरी की जा सकती है, और अगर कोई समय पर जुमे की नमाज अदा करना चाहता है, तो वह घर में भी कर सकता है। मस्जिद जाना अनिवार्य नहीं है।”
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अनुज चौधरी ने यह बयान शायद एक पहलवान के नजरिए से दिया होगा।
कौन हैं अनुज चौधरी?
अनुज चौधरी संभल जिले के सर्किल ऑफिसर (सीओ) और पूर्व चैंपियन पहलवान हैं। उनकी पहचान एक मजबूत, बेधड़क और कड़क पुलिस अधिकारी के रूप में होती है।
- मूल रूप से मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव के रहने वाले अनुज चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का नाम रोशन किया है।
- 1997 से 2014 तक वे नेशनल चैंपियन रहे।
- 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो बार सिल्वर मेडल जीता।
- 2005 में वुहान और 2009 में पट्टाया में एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया।
- 2010 के नई दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए रजत पदक जीता।
- 2004 के एथेंस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, हालांकि 2008 के बीजिंग ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
- उन्हें शेर-ए-हिंद, भारत कुमार, उत्तर प्रदेश केसरी, और वीर अभिमन्यु जैसे खिताब मिले हैं।
अर्जुन अवार्ड से सम्मानित
- 2001 में लक्ष्मण अवार्ड और 2005 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए।
- स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए और 2012 में डिप्टी एसपी बने।
- वर्तमान में संभल जिले में सर्किल ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं।
आजम खान से हुई थी बड़ी बहस
रामपुर में तैनाती के दौरान अनुज चौधरी की सपा नेता आजम खान से बहस हुई थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था। जब आजम खान कमिश्नर से मिलने जा रहे थे, तब अनुज चौधरी ने सिर्फ 27 लोगों को अंदर जाने की अनुमति दी। इस पर आजम खान ने समाजवादियों और तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव का हवाला दिया, तो अनुज ने जवाब दिया—
“अर्जुन अवार्ड किसी के एहसान से नहीं मिलता।”
संभल हिंसा के दौरान लगी थी गोली
संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में अनुज चौधरी घायल हो गए थे और उनके पैर में गोली लगी थी। इसके बाद उनका एक बयान वायरल हुआ था—
“पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है, हम मरने के लिए पुलिस में भर्ती नहीं हुए हैं।”