Asia Cup 2025: India Vs Pakistan: पहलगाम हिन्दू हत्याकांड के शिकार हिन्दूराष्ट्र ने पापिस्तान को 7 विकेट से हराया, कप्तान सूर्यकुमार ने जन्मदिन पर छक्के से दिलाई जीत..
एशिया कप 2025 के छठे मैच में रविवार (14 सितंबर) को भारत ने पापिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पापिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाए।
इसके जवाब में हिन्दुस्तान ने 15.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 131 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ हिन्दुस्तान ने ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। हिन्दुस्तान के अब दो मैचों में 4 अंक हैं, जबकि पापिस्तान के खाते में दो मैचों से 2 अंक हैं।
पापिस्तान की पारी
पापिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज़ सैम अयूब को शून्य पर आउट हो कर मैदान से जाना पड़ा। साहिबजादा फरहान ने 44 गेंदों पर 40 रन की धीमी पारी खेली, जबकि कप्तान सलमान आगा केवल 3 रन बनाकर पैवेलियन लौटना पड़ा। मोहम्मद हारिस ने 3 रन, हसन नवाज ने 5 रन और मोहम्मद नवाज शून्य पर आउट हुए।
निचले क्रम में शाहीन अफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 33 रन बनाए और टीम को ठीक-ठाक स्कोर तक पहुंचाया। फहीम अशरफ ने 11 और सुफियान मुकीम ने 10 रन बनाए। अबरार अहमद को बिना खाता खोले नाबाद लौटना पड़ा।
टीम हिन्दुस्तान की ओर से कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। अक्षर और जसप्रीत ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हार्दिक और वरुण को 1-1 सफलता मिली।
हिन्दुस्तान की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए हिन्दुस्तान ने तेज़ शुरुआत की। शुभमन ने 7 गेंदों पर 10 रन बनाए। अभिषेक ने मात्र 13 गेंदों पर 31 रन की तूफानी पारी खेली। तिलक ने 31 गेंदों पर 31 रन बनाकर पारी को संभाला। कप्तान सूर्यकुमार, जो अपने जन्मदिन पर खेल रहे थे, ने 37 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए और छक्के के साथ मैच खत्म किया। शिवम 7 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
पापिस्तान की ओर से केवल सैम अयूब को सफलता मिली, जिन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट लिए।
मैच का माहौल
हिन्दुस्तान के कश्मीर में चार माह 22 दिन पहले 22 अप्रेल 2025 को हुए पहलगाम हिन्दू हत्याकांड के बाद इस मैच के बहिष्कार की मांग तेज़ चल रही थी। हालांकि हिन्दुस्तानी खिलाड़ियों ने मैच खेला, लेकिन उन्होंने पापिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के समय हिन्दुस्तान के कप्तान सूर्यकुमार ने सलमान आगा से हाथ मिलाने से इंकार किया और मैच के बाद टीम हिन्दुस्तान के हर खिलाड़ी ने हैन्ड शेक का बहिष्कार किया।
स्कोरकार्ड
पापिस्तान – 127/9 (20 ओवर)
हिन्दुस्तान – 131/3 (15.5 ओवर)
हिन्दुस्तान ने पापिस्तान को 7 विकेट से हराया
(प्रस्तुति -त्रिपाठी पारिजात)