Thursday, August 7, 2025
Google search engine
Homeअजब ग़ज़बBitcoin is Big Coin now: नया रिकॉर्ड बनाया बिटकॉइन ने -...

Bitcoin is Big Coin now: नया रिकॉर्ड बनाया बिटकॉइन ने – पहली बार 1.21 लाख डॉलर के पार हुई कीमत

Bitcoin को यदि आप अपने निवेश का अगला निशाना बनाने की सोच रहे हैं तो समझ लीजिये कि क्रिप्टो करेन्सी के बाजार का मौसम सुहाना है..लेकिन बड़ा फैसला करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय अवश्य लीजियेगा..

 

Bitcoin को यदि आप अपने निवेश का अगला निशाना बनाने की सोच रहे हैं तो समझ लीजिये कि क्रिप्टो करेन्सी के बाजार का मौसम सुहाना है..लेकिन बड़ा फैसला करने से पहले एक्सपर्ट्स की राय अवश्य लीजियेगा..

आज क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ी खबर है। दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी बिटकॉइन ने सोमवार को नया इतिहास रच दिया है। इसकी कीमत पहली बार 1,21,097.94 डॉलर (लगभग 1.21 लाख डॉलर) के स्तर को पार कर गई है। यानी अगर भारतीय रुपये में देखें तो एक बिटकॉइन की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है!

क्या है पूरा मामला?

  • बिटकॉइन की कीमत में सोमवार को 75% की बढ़ोतरी दर्ज की गई
  • इसके साथ ही बिटकॉइन का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी बढ़कर 41 ट्रिलियन डॉलर हो गया
  • आज के दिन बिटकॉइन में 60 अरब डॉलर से ज्यादा का कारोबार हुआ

इस साल कितना बढ़ा बिटकॉइन?

इस साल की शुरुआत से अब तक बिटकॉइन की कीमत में 29% से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। यानी जिसने जनवरी में बिटकॉइन खरीदा था, उसका निवेश अब तक एक तिहाई से ज्यादा बढ़ चुका है।

दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में भी तेजी

सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, बल्कि दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है:

  • एथेरियम (Ethereum) की कीमत 3,054.96 डॉलर पर पहुंच गई (28% बढ़ोतरी)
  • एथेरियम का मार्केट कैप भी 77 अरब डॉलर हो गया

क्यों बढ़ रही है बिटकॉइन की कीमत?

मार्केट एक्सपर्ट्स इसके बहुत से कारण गिना रहे हैं:

  1. संस्थागत निवेशकों (Institutional Investors) की बढ़ती दिलचस्पी
    • अमेरिकी बिटकॉइन ETF में 50 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश हुआ है
    • ब्लैकरॉक जैसी बड़ी कंपनी के पास अब 65 अरब डॉलर से ज्यादा का बिटकॉइन है
  2. अमेरिकी सरकार का सपोर्टिव रुख
    • डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने क्रिप्टो रेगुलेशन को आसान बनाया है
    • बिटकॉइन ETF को मंजूरी देने की प्रक्रिया सरल हुई है
  3. आर्थिक स्थितियां
    • डॉलर के कमजोर होने से निवेशक बिटकॉइन की ओर भाग रहे हैं
    • बिटकॉइन को अब ‘डिजिटल गोल्ड’ के तौर पर देखा जा रहा है

आगे क्या होगा?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि:

  • अगले 1-2 महीनों में बिटकॉइन 1,25,000 डॉलर तक पहुंच सकता है
  • क्रिप्टोकरेंसी अब मुख्यधारा की निवेश संपत्ति बनती जा रही है
  • कॉइनबेस का S&P 500 में शामिल होना भी बड़ा संकेत है

निवेशकों के लिए मैसेज

CIFDQ के अध्यक्ष हिमांशु मराडिया कहते हैं – “यह तेजी सिर्फ छोटे निवेशकों की वजह से नहीं आई है। बड़ी कंपनियां और संस्थाएं अब अपने पोर्टफोलियो में क्रिप्टो को शामिल कर रही हैं, जो एक बड़ा बदलाव है।”

ध्यान रखें: क्रिप्टोकरेंसी में निवेश जोखिम भरा हो सकता है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।

(प्रस्तुति -त्रिपाठी किसलय इन्द्रनील)

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments