Saturday, August 30, 2025
Google search engine
Homeगाँव देहातBKYJS: हापुड़ में किसान परिवार के बच्चों पर गुंडों ने किया हमला

BKYJS: हापुड़ में किसान परिवार के बच्चों पर गुंडों ने किया हमला

BKYJS:भारतीय किसान युवा जागरूक संस्थान ने उठाया सराहनीय कदम..

BKYJS:भारतीय किसान युवा जागरूक संस्थान ने उठाया सराहनीय कदम..

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित एक तहसील धौलाना में देर रात यह घटना घटी। धौलाना क्षेत्र में धौलाना गांव में एक होटल पर कल रात दो किसान परिवार के बच्चों के साथ बुरी तरह से गुन्डागर्दी की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ गुंडों ने दो किसान परिवार के बच्चों पर हमला कर दिया। हमले को देखने वाले प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि गुन्डे बच्चों को जान से मार डालना चाहते थे। पर ऐसा हो नहीं पाया। लोगों के बीच-बचाव करने से बच्चों की जान बच गई।

इस हमले में बच्चों के सिर पर गहरे घाव आये हैं और उनके दाँत भी टूट गए हैं। दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि इसकी रिपोर्ट लिखनेे की भी स्थानीय पुलिस महकमे ने जरूरत नहीं समझी। ऐसी स्थिति में भारतीय किसान युवा जागरुक संगठन को बीच में आना पड़ा. जब संगठन ने पुलिस की निष्क्रियता देखी तो उन्होंने किसान परिवारों पर हुए हमले के लिये पुलिस से रिपोर्ट लिखने की माँग की.

BKYJS in support of farmers

काफी समय तक पुलिस की लापरवाही कायम रही और रिपोर्ट नहीं लिखी गई थी. परंतु भारतीय किसान युवा जागरुक संगठन के जिला अध्यक्ष हिरदेश शिसोदिया की माँग पर आखिरकार पुलिस को झुकना पड़ा और रिपोर्ट लिखने की तकलीफ उठानी पड़ी।

भारतीय किसान युवा जागरूक संगठन ने की किसान परिवारों की सहायता
भारतीय किसान युवा जागरूक संगठन ने की किसान परिवारों की सहायता

हिरदेश सिसौदिया ने न केवल यह रिपोर्ट लिखवाई, अपितु उन्होंने अपने साथियों सहित जा कर क्षेत्र के पुलिस कप्तान को भी इस हमले की जानकारी दी और उनसे त्वरित कार्यवाही की माँग भी की। उसके बाद कप्तान साहब ने आश्वासन दिया शाम तक हमला करने वाले गुंडों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और उनको पकड़ कर जेल भेजा जाएगा.

(हिरदेश शिशोदिया, हापुड़ जिला अध्यक्ष भारतीय किसान युवा जागरुक संगठन) 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments