Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटChampions Trophy 2025: AFG vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान...

Champions Trophy 2025: AFG vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हराया, कगिसो रबाडा ने उखाड़े तीन विकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया..

AFG vs SA : दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रन से हराया, कगिसो रबाडा ने झटके तीन विकेट

AFG vs SA चैंपियंस ट्रॉफी 2025 – मैच रिपोर्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 107 रन से हरा दिया।

दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की बड़ी जीत

शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 315 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई और मैच 107 रन से हार गई। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-बी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

अफगानिस्तान को 100+ रनों के अंतर से एक और बड़ी हार

अफगानिस्तान को आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा रनों के अंतर से चौथी बार करारी हार मिली। इससे पहले:

  • 2015 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन से हराया था।
  • 2019 विश्व कप में इंग्लैंड ने 150 रन से मात दी थी।
  • 2023 विश्व कप में न्यूजीलैंड ने 149 रन से हराया था।

आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी हारें:

हार का अंतर विपक्षी टीम स्थान टूर्नामेंट वर्ष
275 रन ऑस्ट्रेलिया पर्थ क्रिकेट विश्व कप 2015
150 रन इंग्लैंड ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट विश्व कप 2019
149 रन न्यूजीलैंड चेन्नई क्रिकेट विश्व कप 2023
107 रन दक्षिण अफ्रीका कराची चैंपियंस ट्रॉफी 2025
105 रन बांग्लादेश कैनबरा क्रिकेट विश्व कप 2015

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के बल्लेबाज प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। रहमत शाह ने 90 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

  • पांच बल्लेबाज 20 रन भी नहीं बना पाए।
  • दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
  • कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और फजलहक फारुकी खाता खोलने में भी नाकाम रहे।

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

  • कगिसो रबाडा ने तीन विकेट चटकाए।
  • लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने दो-दो विकेट झटके।
  • मार्को यानसेन और केशव महाराज ने एक-एक सफलता हासिल की।

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जबकि अफगानिस्तान को आगे के मैचों में वापसी करने की जरूरत होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments