Monday, August 11, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटChampions Trophy 2025: गावस्‍कर-इरफान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी भारतीय टीम,...

Champions Trophy 2025: गावस्‍कर-इरफान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी भारतीय टीम, गंभीर की पसंद शामिल नहीं

Champions Trophy 2025: इस साल क्रिकेट की बड़ी जंग का नाम है चैंपियंस ट्रॉफी. ज्‍यादातर देशों ने अब तक इसके लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए अब तक घोषित नहीं हुई है..

 

Champions Trophy 2025: इस साल क्रिकेट की बड़ी जंग के रूप में सामने आएगा. ज्‍यादातर देशों ने अब तक इसके लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए अब तक घोषित नहीं हुई है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025:  आईसीसी से बीसीसीआई ने टीम की घोषणा के समय की मांग की थी. सूत्रों के अनुसार जनवरी में ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का एलान हो सकता है. दूसरी तरफ सुनील गावस्‍कर और इरफान पठान ने अपनी टीम का चयन कर लिया है.

 6 देश कर चुके हैं अपने स्क्वाड की घोषणा

अब तक 6 देश चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने दलों का एलान कर चुके हैं. दूसरी तरफ बीसीसीआई अपना समय ले रही है ताकि एक अच्छी टीम का चयन हो सके. आईसीसी ने उसको मोहलत दे दी है. फिर भी संभावना है कि आने वाले दिनों में बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है.

दूसरी तरफ भारत के पूर्व स्टार गेंदबाज़ इरफान पठान और लीजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर ने टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम चुन ली है. इस टीम में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की पसंद माने जाने वाले वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती को जगह नहीं दी गई है.

इतना ही नहीं टीम में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई को भी नहीं रखा गया गया है.

अय्यर-राहुल को मिलन चाहिए मौका

चूंकि हाल ही में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट न होने के कारण अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई चयन समिति ने आईसीसी से अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग की थी.

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025
गावस्कर ने किया संजू सैमसन का समर्थन

इधर सुनील गावस्कर मानते हैं कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन होना चाहिए. उनका कहना है कि इस बड़े मौके के लिए संजू सैमसन को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

गावस्कर ने अपनी पसंद की टीम में ऋषभ पंत को भी स्थान दिया है. उन्होंने केएल राहुल के 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनको स्थान दिया है और श्रेयस अय्यर ने जिस तरह वनडे विश्व कप में प्रदर्शन किया उसके अनुसार उनको भी उन्होंने समर्थन दिया और अपनी टीम में रखा है.

ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी

इस साल आयोजित होने वाले क्रिकेट के वैश्विक मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी का श्रीगणेश होगा 19 फरवरी से. ट्रॉफी में 8 देशों के बीच खेले जाएंगे 15 मुकाबले. टीम इण्डिया अपने सभी मैच दुबई के मैदानों में खेलेगी.

संजू को भी टीम में दिया मौका

गावस्‍कर ने अपनी टीम को लेकर कहा, “नंबर 4 पर मेरे लिए श्रेयस अय्यर होंगे और नंबर 5 पर केएल राहुल होंगे जहां नंबर 6 पर खेलेंगे ऋषभ पंत. संजू सैमसन ने जो शतक बनाए हैं उनके अनुसार उनको टीम में होना चाहिए. किसी ऐसे व्यक्ति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जो अपने देश के लिए शतक बना रहा है.”

पठान ने नीतीश को दिया स्थान

इरफान पठान ने अपनी पसंद के तौर पर अपनी टीम में नितीश रेड्डी को स्थान दिया. उन्होंने कहा, “आपके पास एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का होना आवश्यक है क्योंकि बैकअप एक समझदारी का विकल्प है. नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन उच्चस्तरीय है. ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं है, उन्होंने ऐसा कर दिखाया है.”

दिया तीन गेंदबाज़ों को स्थान

पठान ने कहा, ” यदि बुमराह और शमी उपलब्ध होंगे तो मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर होने. यद्यपि वो प्‍लेइंग 11 में नहीं होंगे. हमें उनकी चोट को ठीक होते देखना है चाहे कितना भी समय लगे. हमें आशा है कि उनकी चोट इतनी गंभीर नहीं होगी।”

गावस्कर & इरफान पठान की टीम

रोहित, यशस्वी, कोहली, राहुल, श्रेयस, ऋषभ, पांड्या, जडेजा, कुलदीप, शमी, बुमराह, शुभमन, संजू,, सिराज,नीतीश.

ये भी पढ़ें:  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments