ChatGPT Pro का नया फीचर अब ज्यादा मेहनत करेगा आपके लिये हर दिन और साथ ही करेगा कुछ खास भी..
OpenAI ने मोबाइल पर ChatGPT Pro यूज़र्स के लिए एक नया फ़ीचर Pulse का प्रीव्यू शुरू किया है, जो असिस्टेंट को सिर्फ़ सवालों के जवाब देने वाले मोड से आगे बढ़ाकर एक सक्रिय भूमिका में लाता है।
अब ChatGPT केवल जवाब नहीं देगा, बल्कि बैकग्राउंड में रिसर्च करेगा और रोज़ाना के अपडेट्स को विज़ुअल कार्ड्स के रूप में पेश करेगा, जिन्हें आप स्कैन कर सकते हैं या विस्तार से देख सकते हैं।
ये अपडेट्स आपकी चैट्स, फीडबैक और अगर आप चाहें तो Gmail और Google Calendar जैसे ऐप्स से जुड़कर तैयार होते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप अपना कैलेंडर लिंक करते हैं, तो ChatGPT आपके लिए एक ड्राफ्ट एजेंडा बना सकता है, आपको किसी बर्थडे गिफ्ट की याद दिला सकता है, या आपकी अगली यात्रा के पास के रेस्टोरेंट्स सजेस्ट कर सकता है।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने X पर एक पोस्ट में कहा, “ChatGPT को एक बेहद सक्षम पर्सनल असिस्टेंट की तरह सोचिए: कभी-कभी आप उससे तुरंत ज़रूरत की चीज़ें पूछते हैं, लेकिन अगर आप अपनी सामान्य पसंदें साझा करते हैं, तो यह आपके लिए पहले से काम करके अच्छे सुझाव देगा।”
ऑल्टमैन ने यह भी कहा कि Pulse से यह अंदाज़ा भी मिलता है कि वह ChatGPT के भविष्य को कैसे देखते हैं। उन्होंने कहा, “यह उस दिशा की ओर इशारा करता है जो मैं ChatGPT के भविष्य के रूप में देखता हूं: पूरी तरह प्रतिक्रियाशील से काफी हद तक सक्रिय और बेहद पर्सनलाइज़्ड।”
शुरुआती उदाहरण जानबूझकर रोज़मर्रा की ज़िंदगी से जुड़े हैं: जैसे जल्दी बनने वाली डिनर रेसिपी, ट्रेनिंग के लिए प्रगति के सुझाव, या किसी हॉबी पर फॉलो-अप जिसे आपने चैट में डिस्कस किया है। हर सुबह कार्ड्स रिफ्रेश होते हैं और आपको उसी दिन का चुना हुआ सेट दिखाते हैं—जब तक कि आप किसी आइटम को सेव न करें या उसे बातचीत में बदलना न चाहें।
यूज़र्स “curate” बटन दबाकर या सिंपल थम्ब्स-अप/डाउन फीडबैक देकर यह तय कर सकते हैं कि Pulse क्या ट्रैक करे। समय के साथ, ये संकेत ChatGPT को यह सिखाते हैं कि आपके लिए वास्तव में क्या उपयोगी है।
OpenAI ने ज़ोर देकर कहा है कि सभी टॉपिक्स सुरक्षा जांच से गुज़रते हैं, और Calendar जैसी इंटीग्रेशन पूरी तरह वैकल्पिक हैं। फिलहाल, Pulse केवल Pro यूज़र्स के लिए उपलब्ध है ताकि कंपनी यह समझ सके कि क्या काम करता है। योजना है कि इसे बेहतर बनाकर पहले Plus यूज़र्स और फिर सभी के लिए उपलब्ध कराया जाए।
(प्रस्तुति – त्रिपाठी इन्द्रनील)