Monday, August 11, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटChampions Trophy 2025: क्रिकेट के महामुकाबले के लिए तैयार हो जाइये -...

Champions Trophy 2025: क्रिकेट के महामुकाबले के लिए तैयार हो जाइये – ये 1 दिन है भारत पाकिस्तान की मैदाने जंग का

Champions Trophy 2025: आ गया है चैंपियंस ट्रॉफी का टेंटेटिव शेड्यूल और आ गई है वो तारीख भी जिसका क्रिकेट फैंस को है बेकरारी से इंतज़ार. भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के मैदान में !

 

Champions Trophy 2025: फिर आ गई है चैंपियंस ट्रॉफी. साल 2025 की इस बड़ी क्रिकेट चैम्पियनशिप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है. लेकिन अब तक जो हुआ था वो ये था कि BCCI ने टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में में खेलने के लिए भेजने से मना कर दिया था.

ICC CT 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए चरम सीमा का रोमांच एक बार फिर सामने आने वाला है. गेंद और बल्ले के वाली इस दिलकश प्रतियोगिता में दुनिया के जाने-माने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वियों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान की बात होती है. अब एक और यादगार भिड़ंत का समय करीब आ गया है जिसमे क्रिकेट की ये दो महाशक्तियों एक दूसरे से टकराएंगी.

चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सुरक्षा कारणों से टीम इण्डिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था. आखिरकार दोनों देशों के बोर्डों के मध्य चल रहे दीर्घकालिक बातचीत के बाद अब सहमति बन गई है.

it's TROTI(Trophy for Team India)
it’s TROTI – Trophy for Team India!

आ गया आईसीसी का बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जो सहमति बनी है उसके अनुसार भारतीय टीम अपने सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी. इस पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का भी बयान आ गया है जिसमे उन्होंने साफ कर दिया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सारे मैच न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर खेलेगी.

यूएई को बनाया गया न्यूट्रल वेन्यू

जो नया समाचार इस विषय पर सामने आ रहा है वो ये है कि टीम इण्डिया अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेलेगी. इस फैसले की जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को भी दे दी है. यूएई में टीम इंडिया के मैच होने को लेकर बहुत सी अटकलें पहले से चल रही थीं परन्तु पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शेख नाहयान अल मुबारक से एक भेंट के उपरान्त इस निर्णय पर अंतिम स्वीकृत की मुहर लगा दी.

यूएई में भिड़ेंगे भारत पाकिस्तान

क्रिकेट पर आई एक मीडिया रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि पीसीबी ने यूएई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में तय कर लिया है और इस निर्णय की सूचना आधिकारिक रूप से आईसीसी को भी प्रेषित कर दी है. अब दोनों पड़ौसियों के बीच के चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले यूएई में ही खेले जाएंगे.” यह अंतिम निर्णय शेख अल नाहयान और मोहसिन नकवी के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया.

ये है टीम इण्डिया का शेड्यूल

आईसीसी ने यद्यपि अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है, परन्तु जो अंदर की खबरें सामने आ रही हैं उनके अनुसार भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है. वहीं दूसरे ग्रुप में होंगी अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें. पहला मुकाबला जो टीम इण्डिया खेलेगी वह 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होना है.

इस दिन होगा जंगी मुकाबला

टीम इण्डिया का दूसरा मुकाबला जंगी मुकाबला होगा. डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान भारत से भिड़ेगा तीन दिन बाद 23 फरवरी को रविवार के दिन ताकि सारी दुनिया इस महा-मुकाबले की गवाह बन सके. फिर होगा टीम इण्डिया का अपना आखिरी लीग मैच 2 मार्च को होगा जो कि न्यूजीलैंड के विरुद्ध दुबई में खेला जाएगा.

डेट्स सेमीफाइनल और फाइनल की

चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल का कोई रिजर्व डे नहीं होगा परन्तु दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नियत किया गया है.

इस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा 9 मार्च को. यदि फाइनल में भारत अपना स्थान सुरक्षित करता है, तो यह मुकाबला यूएई में खेला जाएगा. परन्तु यदि भारत फाइनल में नहीं होगा तो ट्रॉफी का फाइनल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जायेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments