Cricket: India Vs England 5th T20: अंग्रेजों के खिलाफ अभिषेक ने मचाया तहलका – बैट से मार मार कर तोड़ दी कमर..भारत पहले ही सीरीज जीत चूका है लेकिन ऐसे में पांचवें मैच में इतनी बेइज्जती होगी उन्होंने सोचा भी न होगा..
अभिषेक शर्मा है भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा. जिन्हें शक है इस बात पर वे इस मैच को रिबैंड करके एक बार और देख लें. सूर्यकुमार यादव को भी पता चल गया है कि आ गया है उनका अगला संस्करण. अब विपक्षी टीमों के बॉलर्स यही मनाएंगी कि इस बल्लेबाज के सामने गेंद न फेंकनी पड़े.
जवान दिलों की धड़कन बन गए अभिषेक शर्मा अब भारतीय क्रिकेट के हॉट सितारे विराट, रोहित, पंड्या और सूर्यकुमार की बराबरी पर आ कर खड़े हो गए हैं. खूबसूरत व्यक्तित्व के धनी अभिषेक शर्मा भारतीय टी20 टीम के दो खूबसूरत खिलाडियों में से एक हैं. दूसरे हैंडसम हैं शिवम दुबे.
अंग्रेजों के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में आज दर्शकों की तालियों से मैदान गूँज उठा जब चौक्कों और छक्कों की झड़ी लगा दी अभिषेक शर्मा ने. जब सैतींस गेंदों पर उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की तो धुआंधार तालियों से दर्शकों ने उनको बधाई दी. आज मैदान में आये सभी दर्शकों के लिए इतना रोमांचक मैच जीवन में पहले कभी नहीं आया होगा.
अभिषेक शर्मा के शतक के बाद उनका साथ देने मैदान में आये दुसरे हैंडसम बल्लेबाज शिवम दुबे ने उनके ही अंदाज़ में बैटिंग करके उनको कॉम्पलिमेंट दिया. भारत ने ग्यारह ओवर्स में ही डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार कर लिया था. अनुमान के द्वारा बताया जा रहा था की तीन सौ पार सवा तीन सौ से साढ़े तीन सौ रनों का आंकड़ा छूने जा रही है टीम इण्डिया.
शिवम दुबे ने अभिषेक की तरह आक्राम गेंदबाजी करके तीस रन बनाये और फिर बॉउंड्री पर कैच होने के बाद मैदान में आये हार्दिक पंड्या, उन्होंने भी जबरदस्त तेजी दिखाई और एक गगनचुम्बी छक्का लगा कर अगली गेंद में कैच आउट हुए.
साढ़े पंद्रह ओवर्स में भारत के पूरे हुए दो सौ रन. मैदान पर अब साथ दे रहे हैं रिंकू सिंह अभिषेक का. भारत के लिए एक इनिंग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए अभिषेक. सोलहवें ओवर्स तक खेलते हुए वो 12 छक्के लगा चुके थे. भारत के लिए टी20 का सबसे बड़ा स्कोर 135 रन भी बना चुके हैं अब तक अभिषेक. अभी तीन ओवर्स और बचे हैं.
54 गेंदों पर 7 चौक्कों और 13 छक्कों के साथ 135 रन बना कर कैच आउट हुए अभिषेक शर्मा तो अंग्रेजों की जान में जान आई. मैच तो हारना ही है पर अब बड़े अंतर् से हारने की गुंजाइश कम हो गई है. स्कोर है 238 सात विकेट खो कर भारत. दो ओवर्स का खेल बचा है मैदान में हैं अक्षर और शमी.
आज के मैच में अभिषेक की आतिशी बल्लेबाजी की ख़ास बात ये रही कि उनका हर चौक्के छक्के वाला शॉट इतना परफेक्ट था कि लगता था कि बॉल उनको बता कर फेंकी गई है. उनके सटीक शॉट इतने शानदार थे कि लगा ही नहीं कि उन्होंने शॉट मारने के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास किया हो..20 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर रहा नौ विकेट खो कर 247 रन. अब अंग्रेजों को बैट लेकर मैदान में उतरना है और इस चुनौती के पार जाना है जिसकी उम्मीद बहुत कम है. मैच तो भारत ने पहले ही जीत लिया है.
अंग्रेजों ने ओपनिंग बल्लेबाजी से ही करीीब ढाई सौ रन वाले इस मैच में जीत की दिशा में बढ़ने की कोशिश शुरू कर दी है. साल्ट ने 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर शुरुआती आक्रामक बल्लेबाजी प्रारंभ कर दी है. लेकिन शमी ने तोड़ी दी जोड़ी. डकेट को पैवेलियन भेज दिया अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर. उसका कैच लिया अभिषेक शर्मा ने.
अब मैदान में साल्ट का साथ देने आ गये हैं बटलर.चार ओवर्स में 48 रन एक विकेट खो कर इंग्लैन्ड. पांचवें ओवर में आ गये बॉलिंग पर वरुण चक्रवर्ती और अपनी पहली मिस्ट्री बॉल में ही तोड़ दी जोड़ी. बटलर चार गेंदों पर सात रनों के स्कोर पर कैच आउट हो कर चल दिये पैवेलियन. तिलक ने पकड़ा बाउन्ड्री पर बटलर का कैच. अब आ गये हैं हैरी ब्रूक्स. साल्ट 44 रनों पर और इंग्लैन्ड 59 रनों पर दो विकेट्स.
अब बॉलिंग के लिये आये रवि विष्नोई ने फिर तोड़ दी जोड़ी. दो रन बना कर कैच दे बैठे हैरी ब्रूक्स उनकी दूसरी गेंद पर और वरुण चक्रवर्ती ने कोई गलती नहीं की. 63 रनों पर 3 विकेट. मैदान में आ गये हैं लिविंग्सटन और तीन गेंदों पर दो चौके मार कर आठ रन बना कर गुस्से में नजर आ रहे हैं.
ये लीजिये, कूल मिस्ट्री बॉलर वरुण चक्रवर्ती ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर कर दिया खेल. लिविंग्स्टोन को स्टोन बना कर मैदान से हटा दिया एक कैच ने जो लिया रिंकू सिंह ने. लिविंग्सटन 9 रन बना कर नॉनलिविंग हो गये हैं. 75 रनों पर चार विकेट खो कर मैदान में इंग्लैन्ड. 21 गेंदों पर साल्ट ने पूरा किया अर्धशतक अपना.
मैदान में आ पहुंचे हैं बैथल साथ देने साल्ट का. ये लो साल्ट का पानी उतार दिया शिवम दुबे ने अपनी पहली बॉल पर. पीछे कैच लिया सैमसन ने. हो गये हैं पांच विकेट 79 रनों पर. अब बचे हुए पांच विकेटों की दम पर इंग्लैंड को बनाने हैं बचे हुए अगले 167 रन अगले साढ़ें बारह ओवर्स में.
अब उतरे हैं बल्ला चलाने कॉर्स जो साथ देंगे बैथल का. बैथल के 9 रन और कॉर्स के दो रन बने हैं. लो भाईसाहब कार्स का कोर्स पूरा कर दिया है अभिषेक ने. अपने पहले ओवर की पहली गेंद कैच करवा कर भेज दिया है पैवेलियन की तरफ. 87 रनों पर 6 विकेट गिर चुके हैं अंग्रेजों के. मैदान पर चल कर आये हैं गेन्दबाज ओवरटन.
अरे, ये तो गलत बात है. मेहमानों का ऐसा बुरा स्वागत नहीं करना चाहिये टीम इन्डिया को. अगला विकेट भी निकाल दिया अभिषेक ने पांचवीं बाल पर और ओवरटन का खेल ओवर हो गया है. जा रहे हैं कैच आउट हो कर अपने पैवेलियन की तरफ. 90 रनों पर सात बैट्समेन वापस वहीं पहुंचा दिये हैं जहां से वो चले थे मैदान की ओर.
ओह माई गॉड. बैथल को क्लीन बोल्ड कर दिया दुबे जी ने अपनी पहली गेंद पर. 90 पर आठ चटक गये विकेट अंग्रेजों के. इब के होगा? कौन जिताओगा इंग्लैन्ड को मैच? खेल तो लागे है के जारी है अभी. देक्खें भाई के होगा इब? 90 पे 8. दो बजे हैं जाने को.पहले मैदान पर आने तो दो.
आ गया है दाढ़ी वाला आदिल. खेलेगा आर्चर के साथ. आदिल का तोड़ा दिल शमी ने. सब्स्टीटायूट विकेट कीपर के हाथ में कैच देकर अंतिम बैटर इंग्लैंड के वुड छः गेन्द खेल कर 6 रन बना कर चले अपने घर. 97 रन 9 विकेट पर. लो ये भी गया. 97 रनों पर आलआउट. वुड शमी की पांचवीं गेन्द पर कैच आउट हुए विकेट कीपर के हाथों शून्य पर. जीत गया भारत डेढ़ सौ रनों से. अब नहीं जारी है मैच,खेल का सारा हाल यहीं पर समाप्त भारत की जीत के साथ.