Crime : कपूरथला की एक युवती का आरोप है कि यह पादरी कई सालों से उसका यौन-शोषण करता आ रहा है. पुलिस ने अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है..
पंजाब के कपूरथला शहर में एक स्थानीय पादरी बजिंदर सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा है। यहीं की एक युवती ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस थाने में आरोपी पादरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है कि ये पादरी उसे चर्च में अकेले बुलाता था और वहां उसका यौन शोषण करता था। युवती ने जो बताया उसके अनुसार पादरी पिछले कई सालों से उसका यौन शोषण करता आ रहा है।
पीड़िता के अनुसार जब वह 17 साल की थी, तब से पादरी उसको लगातार परेशान कर रहा था। पादरी ने पहले उसको शादी का झांसा देकर फंसाया और फिर गलत तरीके से छुआ। उसने उसका यौन शोषण किया और साथ ही पीड़िता को पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी।
पीड़ित युवती ने मीडिया को बताया पुलिस में दर्ज कराई उसकी शिकायत में उसने बताया है कि पादरी उसे डराता था और कहता था कि अगर उसने शादी नहीं की, तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। पीड़ित इस धमकी से इतना डर गई डर गई थी कि उसने अपने परिजनों को भी इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया ।
जिस पादरी बजिंदर सिंह पर पीड़िता ने आरोप लगाया है वह जालंधर में एक चर्च चलाता है। ये कोई पहला मामला नहीं है, उस पर पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। सात साल पहले साल 2018 में भी इस पादरी पर बलात्कार का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस से बचने के लिए उस समय वह लंदन भागने की कोशिश कर रहा था, किन्तु पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।
पीड़िता से मिली जानकारी के अनुसार ये पादरी अंधविश्वास की आड़ में कई गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देता है. ये पादरी ये भी दावा करता है कि उसमे मरे हुए लोगों को जिंदा करने की शक्ति है. इतना ही नहीं वो लोगों से कहता है कि वो कैंसर का इलाज भी कर सकता है।