Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeदुनियादारीEpstein Files: आखिर ऐसा क्या है इन दस्तावेज़ों में कि ट्रंप हुए...

Epstein Files: आखिर ऐसा क्या है इन दस्तावेज़ों में कि ट्रंप हुए परेशान से ?

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स सिर्फ एक केस नहीं बल्कि एक बड़े स्कैंडल का हिस्सा हैं..कुछ तो ऐसा है इस काजल की कोठरी में कि अपनी व्हाइट कॉलर इमेज पर काले दाग लगने के डर से परेशान हो गये हैं अमेरिका के राष्ट्रपति..

Epstein Files: एपस्टीन फाइल्स सिर्फ एक केस नहीं बल्कि एक बड़े स्कैंडल का हिस्सा हैं..कुछ तो ऐसा है इस काजल की कोठरी में कि अपनी व्हाइट कॉलर इमेज पर काले दाग लगने के डर से परेशान हो गये हैं अमेरिका के राष्ट्रपति..

जेफरी एपस्टीन एक अमीर और रसूखदार व्यक्ति था, जो अपने निजी द्वीप पर होने वाली अय्याश पार्टियों के लिए बदनाम था। उसकी जिंदगी से जुड़ी हजारों फाइलें, तस्वीरें और वीडियो अब अमेरिका की जांच एजेंसियों के पास हैं। इनमें कई हाई-प्रोफाइल नाम—जैसे नेता, फिल्म स्टार और बड़े कारोबारी—भी सामने आए हैं।

 इन फाइलों में क्या है?

सैकड़ों गीगाबाइट डाटा

हजारों अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें

नाबालिग लड़कियों से जुड़ी रिकॉर्डिंग

कोर्ट के रिकॉर्ड, फ्लाइट लॉग और पुराने स्टाफ की गवाही

एफबीआई की जांच में क्या सामने आया

एफबीआई और अन्य एजेंसियों को ऐसे कई सबूत मिले हैं जो दिखाते हैं कि एपस्टीन ने कई नाबालिग लड़कियों को पैसे देकर गलत काम करवाए। उनकी पूर्व प्रेमिका गिस्लेन मैक्सवेल भी इसमें उसका साथ देती थी। इस मामले में एपस्टीन को 2006 में दोषी ठहराया गया।

राजनीति में हलचल क्यों? इन दस्तावेज़ों में डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, प्रिंस एंड्रयू जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि ट्रंप के खिलाफ कोई कानूनी आरोप साबित नहीं हुए हैं, लेकिन उनका नाम आना ही राजनीतिक बवाल का कारण बन गया है। ट्रंप पर दबाव है कि वो सब फाइलें सार्वजनिक करें, लेकिन ऐसा करने में उनकी छवि को नुकसान हो सकता है।

गोपनीय पार्टी और फ्लाइट डिटेल्स: फाइलों में यह भी है कि एपस्टीन के निजी जहाज से कौन-कौन उसके द्वीप गया, और उन पार्टियों में क्या हुआ। उसके पुराने बटलर ने भी कोर्ट में बताया कि कैसे युवा लड़कियों को बुलाया जाता था।

 ट्रंप क्यों हैं बेचैन?

दस्तावेज़ों के खुलासे से चुनावी नुकसान की आशंका

लोगों की मांग कि सब कुछ सामने आए

ट्रंप का कहना है कि यह उनके खिलाफ साजिश है

कुल मिला कर कहा जा सकता है कि

एपस्टीन फाइल्स सिर्फ एक केस नहीं बल्कि एक बड़े स्कैंडल का हिस्सा हैं। ये दिखाते हैं कि कैसे ताकतवर लोग भी गलत कामों में शामिल हो सकते हैं। और अगर इनमें और खुलासे हुए, तो अमेरिकी राजनीति में बड़ा तूफान आ सकता है।

(प्रस्तुति -त्रिपाठी सुमन पारिजात)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments