Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeTop NewsExcuses: हमने खोली है बहानों की दूकान - हमसे खरीदिये भाँति-भाँति...

Excuses: हमने खोली है बहानों की दूकान – हमसे खरीदिये भाँति-भाँति के बम्पर बहाने, लेकिन..

..लेकिन हमारी शर्त ये है कि हमारे बहानो का इस्तेमाल सही काम के लिए किया जाए..

 

जी हाँ, बहाने एक ही शर्त पर दिए जाएँगे कि इनको आप मानवता की सेवा में लगाएंगे, मेवा खाने में नहीं ! मतलब ये है कि हमारा निवेदन है कि हमारे बहानो का इस्तेमाल सही काम के लिए किया जाए.

एक्सपर्ट बहानेबाजों की एक पूरी टीम आपकी सेवा में रहेगी. दुनिया भर में बहाने बना कर नाम कमाने वाले बहानेबाज भी आपकी सेवा में होंगे. आपके बहाने ऐसे होंगे जो दुनिया में किसी ने आज के पहले सोचे न होंगे.

मेरी तबियत खराब है, आज ऑफिस नहीं आ पाउँगा -इस तरह के बहाने चार सौ साल पुराने हो गए हैं. अब कुछ नए किसम के बहानो की आवश्यकता है. बहानों के बाज़ार में खासी ठंडक है कारण ये है कि लोग पुराने बहानो से ही काम चलाये जा रहे हैं. कोई नए बहाने तलाशने की जहमत नहीं उठा रहा.

बहाने भी अब इस्तेमाल हो-हो के इतने घिस चुके हैं कि आप बॉस को फ़ोन पर बोलो कि ‘आज आ नहीं पाउँगा’ तो उसके बाद बॉस ही बोल देता है कि ठीक है वाइरल हो गया है तो अपना ध्यान रखना तीन दिन बाद आ जाना… लो कर लो बात.

जबकि होना ये चाहिए कि ऐसा बहाना बॉस को बताना चाहिए कि बॉस दो दिन तक उस पर सोचता रहे. उसकी नींद उड़ जाए..उसे भी पता चले कि किस बहानेबाज आई मीन क्रिएटिव आदमी से पाला पड़ा है. ये बहाने बनाने की असाधारण क्षमता सभी में होती है. हम कोई जन्म से बहानों के एक्सपर्ट नहीं हैं.हमने भी मेहनत की है.

हमने भी दुनियादारी में घिस घिस के बहानों को लेकर इतना एक्सपेरिमेन्ट किया है कि अब बीबी हो या बॉस, फ्रेंड हो या गर्लफ्रेंड, उधार मांगने वाला हो या उधार देने वाला – हर आदमी के लिए हर तरह के नए से नए बहाने खोजे गए हैं. अब तो बहानों को लेकर हम इतने विशेषज्ञ हो चुके हैं कि बस आप एक बार सिचुएशन बता दो, बहाना रेडी है हमारे पास!

इस दुनिया की कोई भी सिचुएशन हो, इस दुनिया में आप किसी भी देश में हो, इस दुनिया में आप कोई भी काम या धंधा करते हों – बहानों की जरूरत हर किसी को है. उसमे भी घर के बहाने, बाहर के बहाने, काम के बहाने, धंधे के बहाने- हर तरह के बहानों को टेलरमेड बना कर आपके लिए उपलब्ध कराते हैं हम.

बहाना बनाइये - लाइफ आगे बढ़ाइए !
बहाना बनाइये – लाइफ आगे बढ़ाइए !

बहाने जीवन का अभिन्न अंग हैं. हमने बहानों को इतना सीरियसली लिया है कि हमने तो सुबह के बहाने, दोपहर के बहाने, शाम के बहाने, रात के बहाने और सोने के बहाने और जगने के बहाने – हर तरह के बहानों की दुनिया में बहार ला दी है. बस आप हुकुम करो, बहाना हाज़िर.

बहानों के मामले में हम पूरी तरह प्रोफेशनल हैं. हम एक बहाने के साथ एक बहाना फ्री देते हैं. ये अभी हमारे बहानों के दुकान की शुरूआती स्कीम है. आगे आपको और भी बढ़िया-बढ़िया स्कीमें देखने को मिलेंगी.

हो सकता है हम आगे चल कर आपको एक बहाने के साथ एक प्लान बी बहाना अलग से उपलब्ध कराएं. दस बहाने खरीदने पर आपको तीन बहाने हमारी तरफ से गिफ्ट भी हो सकते हैं. अगर आप किसी और को बहाने से पकड़ लाये और हमारे बहाने बिकवाये तो हर अगले बहाने पर आपको कंसेशन मिलेगी और आधे दाम पर बहाना प्रोवाइड कराया जाएगा. मतलब ये कि हमारी बहानों की दूकान आपके साथ मिल कर चलेगी.

हमारे बहाने ऑलरेडी बड़े-बड़े कामों में उपयोग किये जा रहे हैं. दस बहाने करके ले गई दिल – ये गाना तो आपने सुना ही होगा. इसमें सच तो ये है कि वो आपसे दिल बाद में ले गई, दस बहाने हमसे पहले ले गई.

पर एक बात जो हमने शुरू में कही है वो बात हम अंत में भी कहेंगे. बहाने तो हम से चाहे जितने खरीद लो पर उनका इस्तेमाल आपको हमेशा अच्छे काम के लिए ही करना है. हम आप पर विश्वास करके चलेंगे कि आप हमारे बहानों को समाज के उत्थान के कार्यों में उपयोग में लाएंगे.

सभी ग्राहकों से निवेदन है कि ध्यान रहे 18 वर्ष से कम उम्र के लोगों को बहाने नहीं दिए जाएंगे. कारण ये है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे स्कूल के लिए नए-नए बहानों की मांग करेंगे जो हमे पसंद नहीं है. ऐसे बच्चे तो हमे बिलकुल पसंद नहीं हैं.

हाँ, एक और बात. सभी कस्टमर्स ध्यान रखें – पैसा नकद में देना होगा, उधार में नहीं क्योंकि उधार प्रेम की कैंची है. हमारे कस्टमर सर्विस ऑफिसर का नाम प्रेम कुमार है इसलिए उनको न उधार पसंद है न कैंची.

बहाने मंगाने का पता है आई मीन फोन नंबर ये है – 8076316074. कृपा कर ऑफिस टाइम में ही फ़ोन करें दस बजे से छह बजे के बीच. बाकी टाइम में हम और हमारी टीम बहानों की नपाई तुलाई रंगाई पुताई में व्यस्त होते है. ये हम सच कह रहे हैं कोई बहाना नहीं बना रहे हैं.

(पारिजात त्रिपाठी)

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments