Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंGazva E Hind: 'संदूक उठाने से अच्छा है बंदूक उठा लो !'...

Gazva E Hind: ‘संदूक उठाने से अच्छा है बंदूक उठा लो !’ -गोपाल पाठा

Gazva E Hind: जिहादियों से भारत राष्ट्र को बचाने के लिये गोपाल पाठा ने जो कहा था वो बहुत महत्वपूर्ण है.. उन्होंने कहा था कि घर छोड़ कर जहाँ जाओगे वहीं जिहादी मिल जायेंगे..

Gazva E Hind: जिहादियों से भारत राष्ट्र को बचाने के लिये गोपाल पाठा ने जो कहा था वो बहुत महत्वपूर्ण है.. उन्होंने कहा था कि घर छोड़ कर जहाँ जाओगे वहीं जिहादी मिल जायेंगे..

भगवा पहन लिया, जोर जोर से जय श्री राम के नारे लगा, सेल्फियां लेकर सोशल मीडिया पर लाइक हासिल करने से आपकी रक्षा नहीं होगी।

हिंदुओं ने सोचा देश के दूसरी हिस्से में जायेंगे तो चैन से रहेंगे या फिर विदेश में जायेंगे तो खुश रहेंगे।

सच्चाई ये है कि घर हो या बाहर, हर जगह पिट रहे हैं हिंदुओं ने प्रकृति का नियम नहीं समझा।

यह प्रकृति कोई बगीचा नहीं है कि पैसा कमाओगे, आलीशान घर बनाओगे और चैन की नींद सो लोगे।

यह प्रकृति एक जंगल है जिसमें जंगली लुटेरे, चोर, डाकू चौबीसों घंटे, 365 दिन सभ्य लोगों को लूटने की फिराक में रहते है।

हिंदुओं ने सब कुछ बनाया, लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए कभी हथियार नहीं खरीदे। सुरक्षा परमो धर्मः !

अगर हथियार खरीद लिए होते तो न पाकिस्तान से पलायन करना पड़ता, न कश्मीर से और अब ना UK से।

सोचिए- जहां आप जाने का सपना रखते हैं UK उस देश में भी आप सुरक्षित नहीं हैं क्या करेंगे ऐसे बंगले का, जिसे एक दिन जेहादी लूट ही लेंगे अपनी सुरक्षा के लिए पहले हथियार खरीदो।

जिहादियों ने दुनिया भर में आपना दबदबा इस तरह ही तो कायम किया है, उनका कंसेप्ट बिलकुल क्लियर है।

वे इस दुनिया को जंगल समझते है और इस जंगल में वही राजा होगा जो दूसरों का शिकार करना जानता है।

जब तक तुम शिकार करना नहीं सीखोगे तब तक कोई और तुम्हारा शिकार करता रहेगा।

इसीलिए पूरे विश्व के हिंदुओं से यह आग्रह है कि भागो नहीं अपनी सुरक्षा का प्रबंध करो कानून सुरक्षा का अधिकार प्रत्येक नागरिक को देता है इसलिये सबसे पहले हथियार खरीदो जो आपको हमलों से बचा सके आपके परिवार को जिहादियों से बचा सके।

उसके बाद गाड़ी, बंगला, बैंक बैलेंस सब कुछ वरना जेहादी जो आज झोंपड़ी में रह रहा है वो उसके हथियार का प्रयोग करके आपसे वो सब कुछ छीन लेगा, जिसके लिए आपने जीवन भर तपस्या की है।

पहली फुरसत में हथियार खरीदो, कल से जिन 5 मंदिरों में जाओगे, वहां पर देवी देवताओं की मूर्ति का अच्छे से अवलोकन करो सबके पास अस्त्र-शस्त्र हैं। अपने मंदिरों घरों और समाज को बचाने के लिये पेट नहीं दिखाओ, एकता अपनाओ और सुरक्षा के लिये अपनेआप को तैयार करो !

(गोपाल पाठा)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments