WPL 2025GG W vs RCB W: महिला प्रीमियर लीग 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। आरसीबी ने गुजरात को पहले मैच में 6 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया।
आरसीबी ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की
ऋचा घोष और कनिका अहुजा की अर्धशतकीय साझेदारी के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात जायंट्स को छह विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का शानदार शुभारंभ किया। स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी ने पहले ही मैच में टूर्नामेंट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया।
आरसीबी ने बनाया सबसे बड़ा लक्ष्य
शुक्रवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए।
जवाब में गत चैंपियन आरसीबी ने एलिस पेरी और ऋचा घोष की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 18.3 ओवर में चार विकेट खोकर 202 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। यह महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।

दूसरी बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के
इस मैच में कुल 403 रन बने, जो डब्ल्यूपीएल के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा, आरसीबी बनाम गुजरात के इस मैच में कुल 16 छक्के लगे, जो इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 2024 में बेंगलुरु में खेले गए आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबले में 19 छक्के लगे थे।
एलिस पेरी और ऋचा घोष की धमाकेदार पारियां
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज रही। स्मृति मंधाना अच्छी फॉर्म में दिख रही थीं, लेकिन एश्ले गार्डनर ने उन्हें दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया। मंधाना ने दो चौकों की मदद से 9 रन बनाए। इसके बाद डैनी व्याट भी केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
पेरी और राघवी बिष्ट की 86 रन की साझेदारी
14 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद आरसीबी को एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी, जो एलिस पेरी और राघवी बिष्ट ने पूरी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 86 रन की साझेदारी की। डिएंड्रा डॉटिन ने बिष्ट को सायली सतघरे के हाथों कैच कराया। बिष्ट ने तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाए, जबकि एलिस पेरी ने 34 गेंदों में 57 रन की धमाकेदार पारी खेली।
ऋचा और कनिका की 93* रन की साझेदारी
इसके बाद ऋचा घोष (64*) और कनिका अहुजा (30*) ने मैच को पलट दिया। दोनों के बीच 37 गेंदों में 93* रन की शानदार साझेदारी हुई, जिसके दम पर आरसीबी ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। यह आरसीबी के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
ये भी पढ़ें: WPL 2025: महिला IPL के तीसरे संस्करण का श्रीगणेश आज से – गुजरात टाइटंस से टकराएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर