Illegal Arms Ceased: इस तरह की अवैध हथियार फैक्ट्री का सामने आना पुलिस के लिए गंभीर चुनौती है। STF और पुलिस की संयुक्त टीम अब इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है..
मोहर्रम से पहले लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हकीम के घर से 300 अवैध असलहे, 50,000 कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। इस खुलासे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आरोपी हकीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाने से महज 100 मीटर दूर चल रही थी अवैध हथियार फैक्ट्री
गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर मलिहाबाद, रहीमाबाद और माल थानों की पुलिस ने मिलकर मलिहाबाद कस्बे में रहने वाले हकीम सलाहुद्दीन उर्फ लाला के घर पर छापेमारी की। हैरान करने वाली बात यह है कि यह अवैध हथियार फैक्ट्री थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर चल रही थी, और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
20 बोरियों में 50 हजार कारतूस, 300 असलहे बरामद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घर से करीब 20 बोरियों में 50,000 कारतूस, साथ ही राइफल, माउजर, पिस्टल और विदेशी हथियारों समेत लगभग 300 अवैध हथियार बरामद हुए। इसके अलावा, हथियार बनाने की मशीनें और उपकरण भी जब्त किए गए हैं। मौके पर यूपी STF की टीम और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
लोगों को होती थी मशीनों की आवाज, पर कोई शक नहीं किया
स्थानीय निवासियों का कहना है कि हकीम के घर से अक्सर मशीनों की आवाज आती थी और हर दिन 3-4 अनजान और खतरनाक दिखने वाले लोग आते-जाते दिखाई देते थे। घर में बनाए गए किराए के कमरों में लोग 15 से 20 दिन तक ठहरते थे, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि यहां इतनी बड़ी अवैध गतिविधि चल रही है।
आरोपी की बेटियां उच्च शिक्षा में, एक नॉर्वे में
72 वर्षीय सलाहुद्दीन उर्फ लाला की पत्नी एक शिक्षिका हैं। उसकी दो बेटियां हैं – एक नॉर्वे में रहती है, जबकि दूसरी लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रही है।
पुलिस की गहन पूछताछ, बारासिंघा की खाल भी बरामद
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगियों और नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है। छापेमारी के दौरान घर से बारासिंघा की खाल सहित कई संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई हैं।
मोहर्रम से पहले हाई अलर्ट पर पुलिस
लखनऊ में जहां मुस्लिम समाज मोहर्रम की तैयारियों में जुटा है, वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है। ऐसे में इस तरह की अवैध हथियार फैक्ट्री का सामने आना पुलिस के लिए गंभीर चुनौती है। STF और पुलिस की संयुक्त टीम अब इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है।
(प्रस्तुति- त्रिपाठी सुमन पारिजात)