Monday, August 11, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटCricket: IND W vs SA W U19 Final: एक बार फिर हम...

Cricket: IND W vs SA W U19 Final: एक बार फिर हम सभी भारतीय वर्ल्ड चैंपियन !!

 Cricket: IND W vs SA W U19 Final: निरंतर दूसरी विश्व-विजय - इस बार भी विश्व चैंपियन बनीं भारत की बेटियां, छन से टूटा सपना साउथ अफ्रीका का

Cricket: IND W vs SA W U19 Final: निरंतर दूसरी विश्व-विजय – इस बार भी विश्व चैंपियन बनीं भारत की बेटियां, छन से टूटा सपना साउथ अफ्रीका का

India Women Cricket Team Won U19 Women T20 World Cup 2025: भारत की महिला अंडर-19 टीम ने साउथ अफ्रीका को परास्त करके निरंतर दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीत कर भारत को गौरवान्वित किया. भारतीय महिला टीम के बोलर्स ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस जूनियर टीम इंडिया वीमन के गेंदबाजों साउथ अफ्रीकी टीम को 82 रन पर निपटा दिया,

IND W Vs SA W U19 Final: जूनियर टीम इंडिया वीमन ने भारत के नाम किया अंडर-19 विश्व कप 2025 का खिताब

India Cricket Team Won U19 Women T20 World Cup 2025: टीम इंडिया वीमन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को पराजित किया और निरंतर दूसरी बार अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है, विशेष प्रदर्शन किया भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट जैसा प्रदर्शन फाइनल मैच में भी किया और साउथ अफ्रीकी टीम को मामूली 82 रनों के स्कोर पर निपटा दिया.


मैच में जो हुआ दर्शनीय था. भारत के समय दोपहर के बारह बजे मैच शुरू हुआ. टीम वीमेन इंडिया ने टॉस जीतने और टॉस हारने दोनों के प्लान ए और प्लान बी तैयार कर रखे थे. टॉस जीत कर बैटिंग लेना और पहाड़ सा स्कोर खड़ा करना प्लान ए था. टॉस हार कर फील्डिंग करने का प्लान बी भी रेडी था.

प्लान बी काम आया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग चुनी, पर ये निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया. टी20 के मैच वाले कुल 20 ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम आल आउट हो गई और कुल 82 रन बना पाई. इसके बाद बैट लेकर मैदान में आई टीम वीमेन इण्डिया ने सवा ग्यारह ओवर्स में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को एक और विश्व कप दिला दिया.

IND W Vs SA W U19 Final: टीम विमन इण्डिया ने जीता अंडर-19 विश्व कप 2025 का गौरव हम सभी भारतीयों को दिलाया है. निकी की अगुआई वाली टीम ने इस टूर्नामेंट में सभी टीमों को भरपूर हराया.vभारतीय महिला टीम ने ICC Women’s U19 T20 World Cup 2025 में मलेशिया (10 विकेट), वेस्टइंडीज को (9 विकेट), श्रीलंका (60) रन, स्कॉटलैंड (150 रन), बांग्लादेश (8 विकेट) और इंग्लैंड (सेमीफाइनल में 9 विकेट) पर आसान जीत दर्ज की. इस विजय ने भारतीय महिला टीम को विश्वकप के फाइनल में स्वागत किया. फाइनल मैच ने भारतीय महिला टीम का स्वागत फाइनल विजय दिला कर किया.

अंडर 19 टीम वीमेन इण्डिया की ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने कमाल का प्रदर्शन किया. इस विश्व कप के अंतिम मैच में जब 33 रन बना लिए तो एक बड़ा रिकॉर्ड उनके नाम हो गया. वीमेन अंडर-19 टी20 विश्व कप के एक एडिशन में वे सबसे अधिक रन बनाने वाली प्लेयर बन गई. इस दौरान उन्होंने श्वेता सहरावत का रिकॉर्ड तोडा जो श्वेता ने 2023 में अंडर-19 टी20 विश्व कप के दौरान बनाया था.

IND W vs SA W U19 WC Final: टीम वीमेन इण्डिया अंडर-19 टीम ने एक के बाद एक दूसरा विश्व कप खिताब
आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का दो साल पहले ही श्रीगणेश हुआ है. इसके प्रथम संस्करण में अर्थात 2023 में टीम इंडिया ने इस खिताब को जीत कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. उस समय भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा हुआ करती थीं उनकी टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा दिया था. अब दो साल बाद 2025 में फिर से अंडर-19 टी20 विश्व कप में टीम वीमेन इण्डिया ने निकी प्रसाद की कप्तानी में दूसरी बार भारत को विश्व चैंपियन बना दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments