Monday, August 11, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटKiara Advani: मिल गई 'Shakti Shalini' के लिए हीरोइन, हॉरर कॉमेडी में...

Kiara Advani: मिल गई ‘Shakti Shalini’ के लिए हीरोइन, हॉरर कॉमेडी में तीसरी बार दिखेगी ये हसीना

Kiara Advani: ये खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस आजकल अपनी नई फिल्म Game Changer को लेकर मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. साउथ स्टार राम चरण के साथ वो इस फिल्म में नजर आएंगी. 10 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है..

 

Kiara Advani: ये खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस आजकल अपनी नई फिल्म Game Changer को लेकर मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. साउथ स्टार राम चरण के साथ वो इस फिल्म में नजर आएंगी. 10 जनवरी को ये फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है.

Kiara Advani: लगता है किस्मत मेहरबान हो रही है कियारा पर, गेम चेंजर के रिलीज़ के साथ ही उनको एक और नया प्रोजेक्ट मिला. इस एक्ट्रेस को मैडॉक फिल्म्स की शक्ति शालिनी में केंद्रीय भूमिका में ले लिया गया है. वो मैडॉक फिल्म्स के साथ पहली बार काम करने जा रही हैं.
दो फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं कियारा

इन दिनों कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 और टॉक्सिक की शूटिंग में लगी हुई हैं. खबर अब ये भी आ रही है कि उनको मैडॉक फिल्म्स (Maddock Films) का एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल हुआ है. बात ये है कि मैडॉक फिल्म्स ने पिछले दिनों आगामी वर्षों में रिलीज होने वाली अपनी फिल्मों की एक लिस्ट जारी की थी. इस सूची में ‘शक्ति शालिनी’ (Shakti Shalini) का नाम भी नाम था.

इस दिन होगी रिलीज ‘शक्ति शालिनी’

शक्ति शालिनी इस वर्ष 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. भेड़िया और स्त्री की सफलता के बाद शक्ति शालिनी (Shakti Shalini) मैडॉक फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म होगी. सूत्रों के अनुसार फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस तलाश कर ली गई है. इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर्स को एक ऐसी नायिका की तलाश थी जो एक स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर को प्रदर्शित कर सके. इस मानक पर कियारा खरी उतरी हैं.

आई नहीं है ऑफिशियल जानकारी

अगर गेम चेंजर एक्ट्रेस मैडॉक की ये नई फिल्म साइन करती हैं तो फिल्म की शूटिंग में उनको 2025 के मई माह के दौरान व्यस्त होना पड़ेगा. बस एक बार पेपर पर सब कुछ फाइनल हो जाए तो उसके बाद ऑफिशियल जानकारी मीडिया को दी जायेगी.

ये है रिलीज डेट गेम चेंजर की

राम चरण के साथ कियारा आडवाणी अभिनीत फिल्म गेम चेंजर को लेकर दर्शकों के बीच खास उत्सुकता है. सेंसर बोर्ड से भी पास हो गई है ये फिल्म और अब 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments