Friday, August 8, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटLaughter Lane: आप इतने पैसे का क्या करेंगे ?

Laughter Lane: आप इतने पैसे का क्या करेंगे ?

Laughter Lane: भगवान के लिये एक जोक सुना दे, बेटा !

(Laughter Lane)

एक कार में एक सज्जन परिवार सहित यात्रा कर रहे थे। अचानक यातायात पुलिस ने बीच रास्ते में ही कार रोक ली।

इंस्पेक्टर: “आज ‘सुरक्षा दिवस’ है और आप सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चला रहे हैं, इसलिए आपको हमारे विभाग की ओर से आपको 5000 रुपये का पुरस्कार दिया जा रहा है।

बस एक औपचारिकता के लिये हम पूछना चाहेंगे कि आप इस पैसे का क्या करोगे?”

सज्जन: “हाँ साहब, सबसे पहले मैं इन पैसों से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाऊंगा।”

इंस्पेक्टर: “क्या?”

इस बीच सज्जन की बगल की सीट में बैठी माता जी बोल पड़ीं – “अरे, आप इसकी बात पर ध्यान मत दीजिये ये तो पागल है, नशे में कुछ भी बोल देता है।”

इंस्पेक्टर: “क्या?”

ये सुन कर कार की पिछली सीट पर सो रहे पापा जी जागे और और पुलिसवाले की ओर देखते हुए बोल पड़े – “मुझे पता था कि ऐसा होने वाला है। हम इस चोरी की कार के साथ ज्यादा दूर नहीं जा पाएंगे…”

इंस्पेक्टर बेहोश हो गया.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments