Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटEntertainment: Love at first sight-श्रेयस तलपड़े की खूबसूरत प्रेम कहानी !

Entertainment: Love at first sight-श्रेयस तलपड़े की खूबसूरत प्रेम कहानी !

श्रेयस तलपड़े की प्रेम कहानी बहुत खूबसूरत है। इतनी खूबसूरत है कि श्रेयस तो अपनी प्रेम कहानी के बारे में कह ही सकते हैं कि "जैसा फ़िल्मों में होता है, वही हुआ था हू ब हू।"

 

श्रेयस तलपड़े की प्रेम कहानी बहुत खूबसूरत है। इतनी खूबसूरत है कि श्रेयस तो अपनी प्रेम कहानी के बारे में कह ही सकते हैं कि “जैसा फ़िल्मों में होता है, वही हुआ था हू ब हू।”

फ़िल्मों में अधिकतर हम क्या देखते हैं? पहली नज़र का पहला प्यार। लव एट फर्स्ट साइट। नज़रें मिली दिल धड़का टाइप स्टोरीज़। यही तो होती हैं ज़्यादातर फ़िल्मी प्रेम कहानियां। अपने श्रेयस तलपड़े जी की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

तो बहनों और भाईयों, चूंकि आज श्रेयस तलपड़े जी का जन्मदिन है। तो क्यों ना आज श्रेयस तलपड़े और दीप्ति तलपड़े जी की प्रेम कहानी आपको बता दी जाए। ज़रा यूनीक है तो आज के दिन तो कही जानी चाहिए ये कहानी।

Shreyas Talpadey is an indian actor,film director and producer of hindi and marathi films.

श्रेयस तलपड़े जी का जन्म हुआ था 27 जनवरी 1976 को। यानि आज श्रेयस जी 49 साल के हो गए हैं। श्रेयस तलपड़े जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

ये कहानी साल 2000 की है। उस वक्त तक श्रेयस तलपड़े कोई फ़िल्मस्टार तो नहीं बने थे। मगर महाराष्ट्र के नामी थिएटर आर्टिस्ट ज़रूर बन चुके थे। कुछ मराठी व हिंदी टीवी शोज़ में भी काम कर चुके थे। कुल मिलाकर महाराष्ट्र में उस वक्त तक श्रेयस तलपड़े को बढ़िया ख्याति मिल गई थी। जबकी ज़ी टीवी के शो अमानत के ज़रिए हिंदी भाषी दर्शक भी श्रेयस तलपड़े को पहचानने लगे थेे।

एक दिन श्रेयस को एक कॉलेज के फंक्शन में इनवाइट किया गया था। बतौर सेलेब्रिटी, वो श्रेयस तलपड़े की पहली पब्लिक विज़िट थी।

उस कॉलेज में सालाना यूथ फैस्टिवल आयोजित किया जा रहा था। वहां हर साल यूथ फैस्टिवल होता था और उसमें किसी ना किसी सेलेब्रिटी को बुलाया जाता था। चूंकि इस वक्त तक श्रेयस मशहूर हो चुके थे तो इस दफ़ा कॉलेज प्रशासन ने उन्हें इनवाइट किया। श्रेयस ने खुशी-खुशी वो न्यौता स्वीकार कर लिया।

Beautiful Dipti Talpade

वहीं पर श्रेयस तलपड़े ने पहली दफ़ा दीप्ति जी को देखा था। उस पहली मुलाकात को याद करते हुए एक इंटरव्यू में श्रेयस तलपड़े ने कहा था कि दीप्ति को देखते ही उनके दिल में जैसे घंटी सी बज गई।

दीप्ति जी का आचरण, उनकी खूबसूरती, और उनके धैर्य से परिपूर्ण व्यक्तित्व पर श्रेयस तलपड़े फ़िदा हो गए। श्रेयस बार-बार दीप्ति जी को देखे जा रहे थे। मगर वो उनसे बात नहीं कर पा रहे थे। क्योंकि कोई सिचुएशन ही नहीं बन रही थी।

आखिरकार जब श्रेयस इवेंट से जाने के लिए उठे तो जो कुछ लोग उन्हें गाड़ी तक ड्रॉप करने आए थे उनमें दीप्ति जी भी थी।

उसी वक्त दीप्ति जी से श्रेयस जी की हाय-हैलो हुई। और वो हाय-हैलो ऐसी हो गई कि श्रेयस ने दीप्ति से उनके घर का नंबर ले लिया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि उस पहली मुलाकात के चौथे दिन बाद श्रेयस तलपड़े ने दीप्ति जी को फ़ोन किया। और थोड़ी बात करने के बाद शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया।

ज़ाहिर है, श्रेयस का इस तरह शादी की बात कहना दीप्ति जी को अजीब लगना था। सो लगा भी। किसी भी लड़की को लगेगा। श्रेयस ने दीप्ति से कहा,”आई रियली लाइक यू। मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं।”

श्रेयस कहते हैं कि दीप्ति काफ़ी देर तक समझ ही नहीं पाई कि उन्हें कैसे रिेएक्ट करना चाहिए। इंटरव्यू में श्रेयस ने बताया था कि उनका ऐसा एटिट्यूड रहा है कि जो काम करना है उसमें देर क्यों करनी। इसलिए उन्होंने दीप्ति को इतनी जल्दी प्रपोज़ कर दिया था।

Made for each other!!

श्रेयस ठहरे बड़े वाले थिएटर फ़ैन। सो उन्होंने दीप्ति जी से एक नाटक साथ देखने चलने को पूछा। दीप्ति जी ने हामी भर दी। यानि इश्क के ट्रैक पर खड़ी श्रेयस तलपड़े की मुहब्बत की रेल को दीप्ति जी की तरफ़ से ग्रीन सिग्नल भी जल्द ही मिल गया।

दोनों साथ में नाटक देखने गए। वो एक कॉमेडी नाटक था। उस नाटक को इन दोनों ने खूब एंजॉय किया। फ़िर श्रेयस तलपड़े दीप्ति जी को उनके घर छोड़ने गए।

घर तक पहुंचे तो दीप्ति जी ने उन्हें घर में इनवाइट भी कर लिया। इत्तेफ़ाक कुछ ऐसा हुआ कि दीप्ति जी के माता-पिता श्रेयस तलपड़े जी को टीवी शोज़ में देख चुके थे। तो उनके लिए भी ये एक अनोखा तजुर्बा रहा कि एक मशहूर एक्टर उनके घर आया है।

उन्होंने श्रेयस को डिनर साथ करने का ऑफर किया। इस तरह पहली ही डेट पर श्रेयस तलपड़े अपनी पसंद की लड़की के माता-पिता के साथ डिनर भी कर आए। लड़का श्रेयस तलपड़े था तो अपनी पसंद की लड़की के मां-पिता के साथ खाना खाकर आ गया।

आप और हम जैसा कोई होता तो गालियां खाकर ही आता। खैर, जोक्स अपार्ट… श्रेयस तलपड़े और दीप्ति, दोनों कुछ साल रिलेशन में रहे। फ़िर 31 दिसंबर 2004 को श्रेयस-दीप्ति की शादी हो गई। दीप्ति तलपड़े जी एक साइकेट्रीस्ट हैं।

Shreyas Talpade with his wife and daughter

दीप्ति जी श्रेयस जी के लिए बहुत लकी साबित हुई। शादी के कुछ ही दिन बाद श्रेयस तलपड़े को इकबाल फ़िल्म ऑफर हो गई। जो उनकी डेब्यू फ़िल्म बनी। और जिसमें उनके काम को बहुत सराहा गया।

श्रेयस और दीप्ति तलपड़े की इस कहानी में सबकुछ अच्छा रहा। साल 2018 में ये दोनों सरोगेसी के माध्यम से एक बेटी के माता-पिता बने। जिस वक्त इनकी बेटी आद्या का जन्म हुआ था उस वक्त ये दोनों हॉन्ग कॉन्ग में थे।

बेटी के दुनिया में आने की खबर मिलते ही फौरन हॉन्ग कॉन्ग से भारत वापस लौट आए। अभी कोई कन्फ्यूज़ मत होइएगा कि ये क्या बात हुई कि अपनी बेटी के जन्म के समय बाहर थे। और पैदा होने की खबर मिलते ही लौट आए।

मैंने पहले ही लिख दिया है कि सरोगेसी के माध्यम से इनकी बेटी पैदा हुई थी। वैसे तो 95 प्रतिशत लोग जो सोशल मीडिया पर हैं वो जानते ही होंगे कि सरोगेसी क्या है। जो नहीं जानते उनके लिए कहा था कि कन्फ्यूज़ मत होइएगा। आप गूगल पर तलाश लीजिएगा।

तो है ना ये श्रेयस तलपड़े की प्रेम कहानी एकदम फ़िल्मी? लेकिन बॉस, अगर कहानी फ़िल्मी है तो कहानी में कोई ना कोई विलेन तो होगा ही। इनकी कहानी में भी एक विलेन की एंट्री हुई थी। वो भी साल 2023 में। यानि इनकी शादी और बेटी का जन्म हुए भी काफ़ी समय बीत चुका था। इनकी कहानी में एंट्री मारने वाला वो विलेन कोई इंसान नहीं था।

वो एक पिशाच था जो हार्ट अटैक नामक बीमारी की शक्ल लेकर आया था। जी हां, दिसंबर 2023 में श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया था।

लेकिन अच्छी बात ये रही कि श्रेयस तलपड़े ने आर्ट अटैक नामी उस विलेन को हरा दिया था। वो खुद को मृत्यु मुख से खींचकर वापस ले आए थे। किस्सा टीवी ईश्वर से प्रार्थना करताहै कि श्रेयस तलपड़े जी हमेशा स्वस्थ रहें।

उनका परिवार हमेशा सुखी रहे। और हर जायज़ खुशी, जो श्रेयस तलपड़े चाहते हैं, वो उन्हें मिले। उनकी बेटी भी आगे चलकर उनका नाम खूब रोशन करे।

(अज्ञात)

ये भी पढ़ें :   Keanu Reevs: Hollywood के फिल्मस्टार कीनू रीव्स दिल के बड़े इन्सान हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments