Thursday, September 4, 2025
Google search engine
Homeकाम की बातेंबिजिनेसMSME Loan: बिजनेस शुरू करना है, लेकिन पैसे नहीं हैं -तो सरकार...

MSME Loan: बिजनेस शुरू करना है, लेकिन पैसे नहीं हैं -तो सरकार देगी लाखों का लोन, जानिये कैसे

MSME Loan: जरूरतमंद छोटे और मझोले उद्योगों को बिजनेस करने की चाहत रखने वालों के लिये सरकार ने लोन दिया देने की व्यवस्था की है और इस योजना का नाम है पीएम मुद्रा लोन योजना..

MSME Loan: जरूरतमंद छोटे और मझोले उद्योगों को बिजनेस करने की चाहत रखने वालों के लिये सरकार ने लोन दिया देने की व्यवस्था की है और इस योजना का नाम है पीएम मुद्रा लोन योजना..

आज के समय में बिजनेस करना बहुत आसान हो गया है। सरकार कई तरह की ऐसी योजनाएं चलाती है जिसके जरिए छोटे और मझोले उद्योगों को लोन दिया जाता है। अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको भी बिना गारंटी के लोन मिल सकता है।

अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। सरकार MSME के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं के जरिए जरूरतमंद छोटे और मझोले उद्योगों को बिजनेस करने के लिए लोन दिया जाता है। इन्हीं में एक योजना है पीएम मुद्रा लोन योजना।

अप्रैल 2015 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी। अब तक इसके जरिए ₹32.61 लाख करोड़ मूल्य के 52 करोड़ से अधिक लोन स्वीकृत किए जा चुके हैं। व्यावसायिक विकास अब केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहा है।

किन लोगों को मिलता है PM मुद्रा योजना के तहत लोन?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार बिना गारंटी के किसान, छोटे कारीगर, दुकानदार, घर से चलने वाले बिजनेस, महिला उद्यमी, नया बिजनेस शुरू करने वाले स्टार्टअप, MSME, रेहड़ी-पटरी वाले, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप, खुदरा विक्रेता, व्यापारी, छोटे निर्माता, पार्टनरशिप फर्म आदि को लोन मुहैया कराती है। अगर आपके पास कोई अच्छा आईडिया है तो आपको इस योजना के जरिए सरकार से लाखों रुपये का लोन मिल सकता है।

कहां और कैसे मिलेगा लोन?

ये लोन वाणिज्यिक बैंकों, आरआरबी, छोटे वित्त बैंकों, एमएफआई और एनबीएफसी द्वारा दिए जाते हैं। अगर आप अपना उद्यम शुरू करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप ऋण देने वाले संस्थान से संपर्क कर सकते हैं या इस पोर्टल www.udyamimitra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आपको अपने बिजनेस का प्लान सरकार को बताना होगा कि आप इसे कैसे आगे बढ़ाएंगे। लोकेशन क्या है। किन-किन चीजों की जरूरत होगी। अगर आपके आइडिया में दम है तो सरकार विभिन्न एनबीएफसी और बैंकों के जरिए आपको यह लोन दिलाती है।

कितने रुपये तक का मिलेगा लोन?

इस योजना के तहत आपको चार श्रेणियों के तहत लोन मिल सकता है: शिशु मुद्रा लोन, किशोर मुद्रा लोन, तरुण मुद्रा लोन और तरुण प्लस मुद्रा लोन। सभी की राशि अलग-अलग है। जैसे शिशु मुद्रा लोन में आपको 50 हजार रुपये तक का लोन मिल सकता है।

वहीं, किशोर मुद्रा लोन के तहत आपको 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है। तरुण मुद्रा लोन के तहत 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये का लोन इस योजना के जरिए मिल सकता है। और तरुण प्लस मुद्रा लोन के तहत आपको 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

(प्रस्तुति -अर्चना शेरी)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments