Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटRajesh Khanna की कथित गर्लफ्रेंड के चौंकाने वाले खुलासे- बताया -...

Rajesh Khanna की कथित गर्लफ्रेंड के चौंकाने वाले खुलासे- बताया – “डिंपल से पहले मुझसे शादी की थी, शराब पीकर मारते थे…”

Rajesh Khanna की निजी ज़िन्दगी में एक तरफ डिम्पल कापड़िया थी तो दूसरी तरफ कथित गर्लफ्रेन्ड अनीता आडवाणी भी थी..जो खुलासे हाल ही में अनीता ने किये, वो हैरान करते हैं..

Rajesh Khanna की निजी ज़िन्दगी में एक तरफ डिम्पल कापड़िया थी तो दूसरी तरफ कथित गर्लफ्रेन्ड अनीता आडवाणी भी थी..जो खुलासे हाल ही में अनीता ने किये, वो हैरान करते हैं..

अनीता आडवाणी ने राजेश खन्ना के साथ हुई गुप्त शादी का खुलासा करते हुए बताया कि काका ने घर के मंदिर में उन्हें मंगलसूत्र पहनाया और सिंदूर लगाकर शादी की रस्में पूरी की थीं।

राजेश खन्ना & अनीता आडवाणी का रहस्यमय रिश्ता

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना ने वह शोहरत और प्यार देखा था, जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है। उनके जमाने में सिनेमा हॉल्स के बाहर फैंस का हुजूम जुटता था, लड़कियाँ उनके नाम से खून से चिट्ठियाँ लिखती थीं, और उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती थी। लेकिन जिस तरह उनका करियर चमकदार था, उनकी निजी ज़िंदगी उतनी ही उथल-पुथल भरी रही।

पत्नी डिंपल कपाड़िया से अलग होने के बाद राजेश खन्ना की ज़िंदगी में अनीता आडवाणी आईं, जो लंबे समय तक उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहीं। हाल ही में अनीता ने एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना के साथ बिताए पलों के बारे में खुलकर बात की और कई ऐसे राज़ बताए, जो सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
“शराब पीने के बाद बदल जाते थे काका”

अनीता ने बताया कि उन्होंने साल 2000 में राजेश खन्ना के साथ रहना शुरू किया था। शुरुआत में वह बहुत शांत और समझदार लगते थे, लेकिन शराब पीने के बाद उनका व्यवहार बदल जाता था। अनीता के मुताबिक, “छोटी-छोटी बातों पर वह गुस्सा हो जाते थे। मुझे नहीं लगता कि यह उनके करियर की नाकामयाबी की वजह से था, बल्कि उनके अंदर एक दबाव था, एक बोझ था, जो कभी न कभी बाहर निकलना ही था। शायद इसीलिए गुस्सा उनके लिए सबसे आसान रास्ता था।”

जब अनीता से सीधे पूछा गया कि क्या राजेश खन्ना हिंसक थे, तो उन्होंने साफ़ कहा कि उन्होंने कभी उन्हें शारीरिक रूप से नुकसान नहीं पहुँचाया। उन्होंने कहा, “वह कभी हिंसक नहीं थे। हाँ, मज़ाक में कभी-कभी हल्का-फुल्का थप्पड़ मार देते थे, लेकिन वह गंभीर नहीं होता था। वह अक्सर कहते थे – ‘अगर मैं तुमसे नहीं लड़ूँगा, तो किससे लड़ूँगा?'”

“हमने शादी की थी, लेकिन इसे छुपाया क्यों?”

राजेश खन्ना और अनीता आडवाणी के रिश्ते को लेकर हमेशा से अटकलें लगाई जाती रहीं। अब अनीता ने खुद उस सच को सामने रखा है, जिसके बारे में सालों से सिर्फ़ चर्चाएँ होती थीं। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी और राजेश खन्ना की शादी हुई थी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया।

अनीता ने कहा, “हमने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। फिल्म इंडस्ट्री में लोग अक्सर अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात नहीं करते। कोई कहता है कि हम सिर्फ़ दोस्त हैं, कोई कहता है कि हम रिलेशनशिप में हैं। मीडिया में पहले से ही खबरें आ चुकी थीं कि मैं उनके साथ हूँ, इसलिए हमें शादी का ऐलान करने की ज़रूरत नहीं लगी। हमारे लिए यह एक निजी मामला था, और हम दोनों को यही सही लगा।”
“घर के मंदिर में हुई थी शादी”

अनीता ने बताया कि उनकी शादी किसी बड़े सेरेमनी में नहीं, बल्कि घर के एक छोटे से मंदिर में हुई थी। उन्होंने कहा, “मैंने खास तौर पर काले मोतियों वाला सोने का मंगलसूत्र बनवाया था। काका ने वही मुझे पहनाया और फिर मेरी माँग में सिंदूर भरकर कहा – ‘आज से तुम मेरी ज़िम्मेदारी हो।’ उसी रात से हमारी शादी हो गई।”

अनीता ने यह भी दावा किया कि वह राजेश खन्ना की ज़िंदगी में डिंपल कपाड़िया से पहले से थीं। उन्होंने कहा, “मैं उनकी ज़िंदगी में डिंपल से पहले आई थी, लेकिन तब मैं बहुत छोटी थी, इसलिए शादी नहीं हो सकी। बाद में मैं जयपुर चली गई थी। समय बीतने के बाद ही हमारी शादी हुई।”
अंतिम दिनों में अकेले और उदास रहते थे काका

2012 में जब कैंसर ने राजेश खन्ना को जकड़ लिया, तब तक उनकी दुनिया पूरी तरह बदल चुकी थी। अनीता ने याद करते हुए बताया कि आखिरी एक साल में काका बहुत शांत और गुमसुम रहने लगे थे। उन्हें अपनी मौत का अहसास हो गया था, और वह अक्सर रोया करते थे। वह चमक-दमक और स्टारडम से दूर, एक साधारण और अकेले इंसान की तरह जीवन जी रहे थे।

(प्रस्तुति -अर्चना शेरी)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments