Friday, August 8, 2025
Google search engine
Homeक्रिकेटRishabh Pant आगे आए आर्थिक तंगी में फंसी होनहार छात्रा की मदद...

Rishabh Pant आगे आए आर्थिक तंगी में फंसी होनहार छात्रा की मदद को – भर दी कॉलेज की फीस

'Rishabh Pant की यह सहायता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मुझे विश्वास है कि वे मेरे जैसे और भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे'-ज्योति ने कहा

‘Rishabh Pant की यह सहायता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मुझे विश्वास है कि वे मेरे जैसे और भी जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे’-ज्योति ने कहा

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने कर्नाटक की एक मेधावी छात्रा की कॉलेज फीस भरकर उसका दाखिला करवाया। उनके इस नेक कदम की हर तरफ सराहना हो रही है।

कर्नाटक के बिलागी तालुक के रबाकवी गांव की रहने वाली ज्योति कनबूर मठ ने 12वीं में 83% अंक हासिल किए थे। वह आगे पढ़ाई करना चाहती थीं, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। कॉलेज में दाखिला लेना उनके लिए मुश्किल हो गया था।

ज्योति के पिता तीर्थय्या गांव में एक छोटी-सी चाय की दुकान चलाते हैं और पढ़ाई का खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे। ऐसे में गांव के ठेकेदार अनिल हुनाशिकट्टी से मदद मांगी गई। उन्होंने जामखंडी के बीएलडीई कॉलेज में बीसीए कोर्स में सीट दिलाने का वादा किया और आर्थिक मदद का भी भरोसा दिया।

अनिल ने बेंगलुरु में अपने दोस्तों से बात की। उनके एक दोस्त, जो ऋषभ पंत के करीबी हैं, ने पंत को ज्योति की कहानी बताई। पंत ने तुरंत मदद की और 17 जुलाई को पहली सेमेस्टर की फीस के 40 हजार रुपये सीधे कॉलेज के खाते में जमा कर दिए।

ज्योति ने कहा

“मैंने गलागली से 12वीं की पढ़ाई की थी और बीसीए कोर्स करना चाहती थी, लेकिन घर की हालत ठीक नहीं थी। अनिल जी ने बेंगलुरु में अपने दोस्तों से बात की और उन्होंने मेरी कहानी ऋषभ पंत तक पहुंचाई। पंत जी ने तुरंत मेरी मदद की।”

उन्होंने आगे कहा

“भगवान ऋषभ को अच्छी सेहत दें। उनकी यह सहायता मेरे लिए बहुत मायने रखती है। भगवान करे वे मेरे जैसे और भी जरूरतमंदों की मदद करते रहें।”

(प्रस्तुति- त्रिपाठी सुमन पारिजात)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments