RSS: विलासी, लापरवाह, दूरदृष्टिहीन, प्रमाद और जड़ता के मारे हिन्दू भाइयों के लिये प्रेरणा का सशक्त स्तंभ है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ..
हृदयानुभूत धन्यवाद सभी प्रिय संघी भाइयों आपका !!
आप सक्रिय रूप से हमारे साथ हैं
अथवा राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति के भाव में
एकलय होकर नैतिक रूप से हमारे साथ हैं
हम सदा ही आपके आभारी हैं
कि हिन्दू समाज के निर्माण के
इस महायज्ञ में आपकी आहुति भी है !!
पिछले कुछ समय से
देश ने असुरों के संख्याबल का
षडयन्त्रपूर्ण प्रदर्शन देखा है
आज असुरों ने राष्ट्रभक्त संघ की
संख्या भी देखी और
शक्ति भी देखी
जब देश में माँ भारती के वरद पुत्रों ने
संघ परिवार के सौ वर्षों की पूर्णता पर
विजयादशमी उत्सव का आयोजन किया
ऐसे में बस्ती-बस्ती निकलने वाले पदसंचलन
ने मोम के पुतले हिन्दुओं को आश्वासन दिया
साजिशों की आग से पिघलना नहीं है
हम साथ हैं भयभीत होना नहीं है !!
समय आ गया है कि
सुसुप्त हिन्दू जागृति को प्राप्त हों
भीरु हिन्दू आत्मविश्वास को प्राप्त हों
आँखों पर पड़े मित्रबोध के जाल को साफ करें
और खुली आँखों से शत्रुबोध पर दृष्टिपात करें !
संघ से जुड़ें, परिवार को जोड़ें
जातिमुक्त भारत के दर्शन करें
अनुशासन और समर्पण को जीवन के व्यवहार में उतारें
और समाज, सेना व सरकार को सुदृढ़ करें !!
हिन्दू इतिहास धन्यवाद देता है हेडगेवार जी को
हिन्दू समाज धन्यवाद देता है गुरु गोलवलकर जी को
एवं हिन्दू वर्तमान का धन्यवाद है मोहन भागवत जी को !!!
(पारिजात)