Thursday, August 7, 2025
Google search engine
HomeएंटरटेनमेंटSaiyara: फिल्म सैयारा ने सिर्फ 3 दिनों में की ब्लॉकबस्टर एंट्री -...

Saiyara: फिल्म सैयारा ने सिर्फ 3 दिनों में की ब्लॉकबस्टर एंट्री – बनाया साल का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन

Saiyara फिल्म से बहुत उम्मीदें लगाईं थी इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने.. वही उत्सुकता दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर.. और आखिरकार रिलीज के साथ अहान और अनीता ने अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीत लिया..

Saiyara फिल्म से बहुत उम्मीदें लगाईं थी इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने.. वही उत्सुकता दर्शकों में भी इस फिल्म को लेकर.. और आखिरकार रिलीज के साथ अहान और अनीता ने अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीत लिया..

‘सैयारा’ न केवल दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में, बल्कि टियर-2 शहरों और छोटे कस्बों के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी दर्शकों को आकर्षित कर रही है। फिल्म की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि सिर्फ तीन दिनों में यह ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और अब कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ने की कगार पर है।

पोस्टर पर नजर आए अहान पांडे और अनीत पड्डा इस फिल्म के चलते अहान पांडे और अनीत पड्डा थिएटर जाने वाले दर्शकों के बीच बॉलीवुड के चर्चित चेहरे बन गए हैं। रिलीज से एक सप्ताह पहले तक ट्रेड विशेषज्ञों की उम्मीदें इस फिल्म से बेहद कम थीं, लेकिन अब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। निर्देशक मोहित सूरी की ‘सैयारा’ एक यंग लव स्टोरी और दमदार म्यूजिक का बेहतरीन मिश्रण है, जिसने कई सिनेमाघरों में माहौल को म्यूजिक कॉन्सर्ट जैसा बना दिया है।

शानदार शुरुआत और रिकॉर्डतोड़ वीकेंड फिल्म की एडवांस बुकिंग से ही संकेत मिल गए थे कि ‘सैयारा’ एक बड़ा सरप्राइज दे सकती है। पहले दिन 22 करोड़ की कमाई करते हुए इसने अजय देवगन की ‘रेड 2’, अक्षय कुमार की ‘स्काईफोर्स’ और आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ को पीछे छोड़ दिया। शनिवार को फिल्म की कमाई 26.25 करोड़ पर पहुंच गई और रविवार को शोज की संख्या बढ़ने के बाद इसने लगभग 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर तीन दिनों में ‘सैयारा’ ने करीब 83 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है।

साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग विक्की कौशल की ‘छावा’ रही है, जिसने पहले वीकेंड में 121 करोड़ से अधिक कमाए। अब ‘सैयारा’ ने अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को पीछे छोड़ते हुए 83 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है — और वह भी तब जब इसमें दो नए चेहरों को लॉन्च किया गया है।

क्या है आगे की उम्मीदें? मंडे की कमाई ‘सैयारा’ के भविष्य को तय करेगी। यदि फिल्म शुक्रवार के आंकड़ों के करीब रही, तो यह 200 करोड़ की क्लब में प्रवेश कर सकती है। पहले सप्ताह में 140 करोड़ तक पहुंचने पर इसका लाइफटाइम कलेक्शन आराम से 300 करोड़ तक जा सकता है। युवा कलाकारों, दिल छू लेने वाली प्रेमकथा और शानदार संगीत के साथ ‘सैयारा’ का क्रेज यंग ऑडियंस में बरकरार है, जिससे यह आने वाले हफ्तों में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी रहेगी।

(प्रस्तुति – अंजू डोकानिया)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments