Sanskrit Learning: विहार संस्कृत संजीवन समाज का देव भाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार का अभियान अबाध रूप से गतिमान है..
पटना 28 जुलाई। विहार संस्कृत संजीवन समाज पटना की बैठक पटना स्थित पाटलिपुत्र कोलनी में समाज के मुख्य परामर्शी श्री विजय शंकर दुबे जी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संस्कृत दिवस समारोह 9 अगस्त को पाटलिपुत्र कोलनी स्थित पेन्शनर भवन में आयोजित होगा। यह आयोजन विहार संस्कृत संजीवन समाज एवं पेंशन समाज संयुक्त रुप से करेगा।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री विजय शंकर दुबे जी ने कहा कि देव भाषा संस्कृत भारत की आत्मा है। इस भाषा का प्रचार -प्रसार अति आवश्यक है। संस्कृत दिवस में संस्कृत अनुरागियों को आने की अपील की ।
संस्कृत संजीवन समाज के अध्यक्ष डॉ शिववंश ने संस्कृत संजीवन समाज के उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि संस्कृत संजीवन समाज संस्कृत और संस्कृति की रक्षा करने में प्रयासरत हैं।
डॉक्टर शिववंश ने डॉ रागिनी वर्मा को कोषाध्यक्ष, श्रद्धा कुमारी को कार्यालय सचिव तथा डॉ राजेश कुमार मिश्र, डॉ भारती कुमारी एवं मुरलीधर शुक्ल को कार्यसमिति का सदस्य सर्वसम्मति से किया।
संस्कृत संजीवन समाज के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा ने कहा कि विहार संस्कृत संजीवन समाज संस्कृत सम्भाषण शिविर, संस्कृत व्याकरण ज्ञान शिविर एवं संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन प्रति माह कर रहा है।
इस अवसर पर प्रोफेसर अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष श्री कमलाकांत तिवारी, डॉ रागिनी वर्मा, श्रद्धा कुमारी, डॉ राम नारायण सिंह, डॉ राजेश कुमार मिश्र, डॉ भारती कुमारी, तथा मुरलीधर शुक्ल ने भी अपने विचार में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार पर बल दिया।
धन्यवाद ज्ञापन का महत्वपूर्ण दायित्व कमलाकांत तिवारी ने निर्वहन किया।