ये मामला कभी सामने नहीं आता अगर उस दिन पीड़िता का पति एक सुपरमार्केट में चुपके-चुपके महिलाओं की वीडियो बनाते हुए पकड़ा न गया होता. पुलिस ने ली तलाशी तो उसकी पत्नी के साथ हुई इन घटनाओं के वीडियो बरामद हुए.
साल भर पहले की बात है. जून का महीना था जब सारा फ़्रांस चौंक गया एक खबर सुन कर. पता चला कि डोमिनिक पेलिकॉट नाम का एक व्यक्ति अपनी पत्नी को मुहरा बना कर दस साल तक एक सेक्स क्राइम को अंजाम दे रहा था.
हैरानी वाली बात इस खबर में ये थी कि गिसेल पेलिकॉट नाम की इस महिला का पति डोमिनिक उसको नशे की दवाई देकर कई अनजान लोगों को सौंप देता था जो उसके साथ दुष्कर्म करते थे. और ये सिलसिला पूरे दस साल तक चला. अब जब सच सबके सामने आया तो लोग स्तब्ध रह गए.
यह यौन अपराध साल 2011 से 2020 तक चला. इस दौरान इस महिला गिसेल पेलिकॉट के साथ 72 बार दुष्कर्म किया गया. उसके पति ने लगभग तीन हज़ार छह सौ पचास दिनों के दौरान अपनी पत्नी का पचास अजनबी लोगों के हाथों दुष्कर्म करवाया.
पुलिस ने जब पूछताछ की तो सारी हकीकत खुल कर सामने आ गई. डोमिनिक पहले अपनी पत्नी को नशे की दवाई मिला खाना खिलाता था. इसके बाद जब गिसेल बेहोश हो जाती, तो वह उस व्यक्ति को अपने घर बुलाता था जिससे उसने एक रात के लिए अपनी पत्नी के शरीर की डील की होती थी.
माज़ान में दिया अंजाम इस गुनाह को
इस यौन अपराधी डोमिनिक का घर फ़्रांस के माज़ान नामक गांव में था जो कि इस अपराध का केंद्र बिंदु था. वह अपनी पत्नी के बेहोश हो जाने के बाद अपने क्लाइंट को फोन करता था और उसे अपने घर का पता बताता था. जब उसका क्लाइंट घर आ कर गिसेल के साथ शारीरिक संबंध बनाता था उस समय डोमिनिक इस काण्ड का वीडियो बनाता था.
“एब्यूज” था यूएसबी ड्राइव में
पुलिस ने जब उसके घर में छापा मारा तो उन्हें “एब्यूज” नाम की एक फाइल उसकी अलमारी से बरामद हुई जिसमे इन सभी पचास लोगों के उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म करते हुए विडिओज़ बरामद हुए. डोमिनिक ने इन वीडिओज़ को एक यूएसबी ड्राइव में छुपा रखा था.
ऐसे सामने आया मामला
हुआ दरअसल ये कि एक दिन जब डोमिनिक एक सुपरमार्केट में एक शेल्फ के पीछे छुप कर कुछ महिलाओं के वीडियो बना रहा था उस समय उसको किसी ने देख लिया और उसके कुछ ही देर बाद सुपरमार्केट के गार्ड्स ने उसको पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
उसकी तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे सबूत मिले जिनसे उन्हें शक हो गया कि डोमिनिक किसी सेक्स क्राइम को अंजाम दे रहा है. जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. फिर उसके बताने पर उसके घर से उसकी पत्नी गिसेल के साथ हुई घटनाओं के वीडियो भी बरामद हो गए.
‘मुझे तो कुछ नहीं पता’
सबसे बड़ी हैरानी तो गिसेल को हुई. उसे तो कुछ पता ही नहीं था. पिछले दस सालों में उसके साथ जो हो रहा था उसे उसका ज़रा भी इल्म नहीं था. पुलिस ने जब उसे बताया कि किस तरह नशे की हालत में वह लोगों की हवस का शिकार होती रही और इसको अंजाम देता था स्वयं उसका पति.
कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई सजा
अदालत में मुकदमा चला और भारत की तरह दस से चालीस साल तक गिसेल को इन्साफ के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ा. एक साल के भीतर सारी जांच और अदालती कार्यवाही पूरी हो गई और अदालत ने डोमिनिक के अलावा इस मामले मके सभी पचास यौन अपराधियों को सज़ा सूना दी.
कौन कौन थे ये लोग
इन पचास हवस के प्यासे लोगों में फायरमैन, ट्रक ड्राइवर, बैंक कर्मचारी, नर्स और पत्रकार जैसे पेशेवर लोग शामिल थे. इन लोगों की आयु 26 साल से लेकर 73 साल के बीच थी. अदालत ने इनमे से किसी को भी नहीं बख्शा.
सभी गुनहगारों को 3 से 20 वर्ष के कारावास का दंड दिया गया. अभियोजन पक्ष ने इन अपराधियों के लिए 18 वर्ष की सजा सुनाये जाने की मांग की थी. इन सभी पचास लोगों पर आरोप था कि उन्होंने गिसेल के साथ बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया था.
ये था आरोपियों का बचाव
एक तरफ मुख्य अपराधी डोमिनिक पेलिकॉट ने अपने अपराध कबूल कर लिए दूसरी तरफ बाकी पचास अपराधियों ने दुष्कर्म के आरोप से इनकार किया. उन्होंने इस बात पर तर्क दिया कि वे इसको एक सहमति से होने वाले सेक्स गेम का हिस्सा मान कर इसमें शामिल हुए थे. उन्होंने दावा किया कि यदि पति ने स्वीकृति दी है, तो इसे दुष्कर्म कैसे कहा जा सकता है.
वीडियो फुटेज था असली सबूत
अदालत ने मामले की गहराई से पड़ताल करने के लिए डोमिनिक के हाथों बनाये गए वीडियो फुटेज को बार बार देखा. इस कारण हर आरोपी डोमिनिक के घर जाने की बात स्वीकार कर रहा था. परन्तु उन्होंने दुष्कर्म के आरोप को स्वीकार नहीं किया. शायद वे जानकार ऐसा कर रहे हो सकते हों क्योंकि सब जानते थे कि इस स्थिति में बड़ी सज़ा दी जायेगी.
अदालत सोच में पड़ गई
आरोपियों ने एक बात और कही जिसे सुन कर अदालत सोच में पड़ गई. आरोपियों का कहना था कि उनको इस बात का पता नहीं था कि गिसेल को इस जानकारी नहीं है. वे तो ये मान कर चल रहे थे कि गिसेल की सहमति है और वह भी नशा करके इसमें शामिल हुई है.
वकील की दलील
आरोपियों के वकील की एक दलील ये भी थी कि इसे अपराध तभी माना जाए जब अपराधी की नीयत सही नहीं हो. उनका तर्क था कि इन आरोपियों की नियत दुष्कर्म करने की नहीं थी.
आरोपियों के अलग-अलग दावे
कुछ आरोपियों ने दावा किया कि डोमिनिक ने उनको ऐसा कोई ड्रिंक पिला दिया था जिसमें कोई ड्रग मिलाई हुई थी जिसे पीने के बाद उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा. कुछ आरोपियों ने यह भी कहा कि डोमिनिक ने उनको ये पूरा काम एक सेक्स गेम के तौर पर बताया था जिसमें उसने कहा था कि उसकी पत्नी की उसमें सहमति है. यद्यपि डोमिनिक ने इन सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया और अपनी बात पर ही अड़ा रहा.
ये था डोमिनिक का बयान
डोमिनिक ने अपने परिवार से अपने गुनाह की माफी मांगी और फिर स्पष्ट कर दिया कि उसकी पत्नी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा कि मैने सभी को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया था कि कि ऐसा कुछ भी न करें जिससे गिसेल नींद से जाग जाये.
डोमिनिक की सावधानी की हिदायतें
डोमिनिक ने अपने हर क्लाइन्ट को हिदायत दी थी कि आप गिसेल को छूने से पहले गर्म पानी से हाथ धोयेंगे ताकि आपके ठंडे हाथों के कारण वो नींद से जाग न जाए. उसने उनको ये भी निर्देश दिया था कि कमरे में कोई निशानी न छोड़ना, जैसे परफ्यूम या सिगरेट, या कोई और वस्तु जिससे गिसेल को किसी तरह का शक न हो.
पचास यौन अपराधियों के तर्कों को झुठलाते हुए डोमिनिक ने कहा, “वो लोग सब जानते थे, अब वो इन आरोपों से इनकार कैसे कर सकते हैं.”
गिसेल ने दिया अपना बयान
जब मामला अदालत में आया तो सबसे पहले कोर्ट ने गिसेल पेलिकॉट से प्रश्न किया कि क्या वह मानती हैं कि उनके पति ने बाकी आरोपियों को बहकाकर इस अपराध को अंजाम दिया. गिसेल ने इनकार करते हुए जवाब दिया, “उनको ऊपर किसी ने बंदूक रख कर उनसे यह काम नहीं करवाया है. उन्होंने अपनी पूरी इच्छा के साथ मेरे साथ दुष्कर्म किया. ये बिलकुल उनका अपना सोचा-समझा हुआ फैसला था. यदि ऐसा नहीं होता, तो उनमें से किसी न किसी को तो पुलिस के पास जाना चाहिये था. पर किसी ने भी पुलिस को फोन नहीं किया. यदि वे ऐसा करते तो मेरी जिंदगी बच सकती थी. पर उनकी नीयत तो दुष्कर्म करने की थी.”