Shefali Jariwala की असमय मृत्यु कुछ प्रश्न छोड़ गई है जो अनुत्तरित हैं..क्या ज्योतिषीय कुंडली में मरण-योग का कोई निवारण नहीं है अथवा कार्डियक अरेस्ट युवाओं के जीवन के लिये आज श्राप बन कर उभरा है? ..
“मैं बहुत दुखी हूँ कि मैं शेफ़ाली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाया,” यह कहना है उनके पहले पति हरमीत सिंह का, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए शेफ़ाली जरीवाला को याद किया। हरमीत ने शेफ़ाली की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह उनकी ज़िंदगी के सबसे चौंकाने वाले और दुखद क्षणों में से एक है। उन्होंने कहा कि शेफ़ाली की मृत्यु की खबर से वह गहरे सदमे में हैं और अब तक इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
हरमीत ने यह भी लिखा कि शेफ़ाली के साथ उन्होंने जीवन के कुछ बेहद खूबसूरत पल साझा किए थे, जो हमेशा उनकी यादों में जीवित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही अब उनके रास्ते अलग हो चुके थे, लेकिन जो समय उन्होंने एक-दूसरे के साथ बिताया, उसकी अहमियत उनके लिए हमेशा बनी रहेगी।
हरमीत सिंह ने शेफ़ाली के माता-पिता सतीश जरीवाला और सुनीता जरीवाला, उनके पति पराग त्यागी और छोटी बहन शिवानी के प्रति भी अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं। उन्होंने लिखा कि वे फिलहाल यूरोप में हैं, और इस कारण शेफ़ाली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके – यह उनके जीवन का एक बड़ा अफ़सोस रहेगा। उन्होंने ईश्वर से शेफ़ाली की आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दुःखद घड़ी में शक्ति देने की प्रार्थना की।
गौरतलब है कि हरमीत सिंह प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी “मीत ब्रदर्स” का हिस्सा हैं। उनके भाई मनमीत सिंह ने भी शेफ़ाली की असामयिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।
जहाँ तक हरमीत सिंह और शेफ़ाली जरीवाला के रिश्ते की बात है, दोनों ने वर्ष 2004 में विवाह किया था। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चला और 2009 में दोनों का तलाक़ हो गया। इसके बाद शेफ़ाली ने 2014 में अभिनेता पराग त्यागी से विवाह किया, जबकि हरमीत ने सुनैना से शादी की और आज वे एक बेटे के पिता हैं।
हालाँकि, हरमीत और शेफ़ाली के तलाक़ के समय काफी विवाद भी सामने आए थे। शेफ़ाली ने तब आरोप लगाए थे कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स, विशेषकर आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, शेफ़ाली ने हरमीत पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि हरमीत ने उनकी जानकारी के बिना उनके जॉइंट अकाउंट से 12 लाख रुपये निकाल लिए थे। शेफ़ाली ने कहा था कि इस रिश्ते में उन्हें कोई सम्मान नहीं मिला, और इसी कारण उन्होंने अलग होने का फैसला लिया।
अब, इतने सालों बाद, जब शेफ़ाली इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं, तब उनके पहले पति हरमीत सिंह का यह भावुक शोक संदेश यह दिखाता है कि रिश्ते चाहे जैसे भी टूटें, बीते पलों की स्मृतियाँ और इंसानी संवेदनाएं हमेशा दिल में बनी रहती हैं।
(प्रस्तुति -अंजू डोकानिया)