Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
Homeसाहित्यSpeak Sanskrit: यूनेस्को के पूर्व निदेशक & मॉरीशस के पूर्व शिक्षा...

Speak Sanskrit: यूनेस्को के पूर्व निदेशक & मॉरीशस के पूर्व शिक्षा मंत्री का पटना हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत

Speak Sanskrit: भारत के संस्कृत पुरुष डॉक्टर मुकेश कुमार ओझा व संस्कृत संभाषण अभियान के संरक्षक डॉ अनिल कुमार चौबे की यूनेस्को के पूर्व निदेश श्री अरमुगम परशुरामन से भेंट हुई..

Speak Sanskrit: भारत के संस्कृत पुरुष डॉक्टर मुकेश कुमार ओझा व संस्कृत संभाषण अभियान के संरक्षक डॉ अनिल कुमार चौबे की यूनेस्को के पूर्व निदेश श्री अरमुगम परशुरामन से भेंट हुई..

पटना १३सितम्बर । आधुनिको भव संस्कृतं वद अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विहार संस्कृत संजीवन समाज के महासचिव डॉ मुकेश कुमार ओझा तथा अभियान के संरक्षक डॉ अनिल कुमार चौबे ने पटना हवाई अड्डा पर यूनेस्को के पूर्व निदेशक, मॉरीशस के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं रैनबो फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री अरमुगम परशुरामन का भव्य स्वागत अंग -वस्त्र, पुष्पगुच्छ तथा पुष्पमाला से किया।

डॉ मुकेश कुमार ओझा ने बताया कि श्री अरमुगम परशुरामन पटना स्थित महावीर मंदिर गए तथा महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाए। उन्होंने गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी और सर शिवसागर राम गुलाम की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

श्री परशुरामन मॉरीशस में तेरह वर्ष शिक्षा मंत्री तथा यूनेस्को के बारह वर्ष निदेशक रहे। वर्तमान में ग्लोबल फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं।

Mr Parashuraman at Mahavir Mandir, Patna

आधुनिको भव संस्कतं वद अभियान के प्रधान संरक्षक एवम् उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व गृह सचिव डॉ अनिल कुमार सिंह ने दूरभाष वार्ता में अभियान के संस्कृत भाषा के प्रगति के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा मारीशस में संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया।

अभियान निरन्तर ३६वां अन्तर्जालीय अन्तर्राष्ट्रीय शिविर चल रहा है। बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च में भी व्याख्यान दिया।

पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका तथा सिरोपा देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर भारत मॉरीशस मैत्री संघ के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ, पूर्व उपमहापौर श्री विनय कुमार,विभा रानी श्रीवास्तव, एहसास मणिकांत आदि अनेक संस्कृत एवं हिन्दी के विद्वान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments